नागदा जं.-त्रिपुरा की घटना के विरोध में मुस्लिम समाजजनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया

MP NEWS24- त्रिपुरा में मुस्लिम समाज की इबाददगाह एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर विगत दिनों की गई तोड-फोड एवं हजारों की संख्या में एकत्रित होकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से हुजुर की शान में की गई गुस्ताखी के विरोध में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद जामा मस्जिद क्षेत्र में समस्त मुस्लिम समाजजनों ने एकत्रित होकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।

मुस्लिम समाज नागदा के बैनरतले सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि त्रिपुरा में घोर निन्दनीय एवं असहनीय साम्प्रदायिक उन्माद की घटनाओं पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए आग्रह करते हैं कि त्रिपुरा में मुसलमानों की इबादतगाहों, उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, घरों को क्षति पहुॅंचाई गई है, साथ ही एक रैली में माइक पर हमारे नबी ए करीब हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी वाले असहनीय नारे लगाये गये, वहॉं पुलिस मूक दर्शक बनी रही। ज्ञापन में कहा गया कि कोई भी मुसलमान इस क्रत्य को बर्दाश्त नहीं कर सकता है, तथा सभी मुस्लिम समाजजन इसका विरोध करते है व निवेदन करते हैं कि उपरोक्त क्रत्यकर्ताओं के खिलाफ शीघ्र ही सख्त कार्यवाही गृह विभाग करें एवं मुसलमानों की जान-माल, इबादतगाहों की हिफाजत करें तथा कानून व्यवस्था बरकरार रखने में विफल रहने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए। ज्ञापन में मांग की गई कि देश की धर्मनिरपेक्ष छवि बरकरार रखने की दिशा में आवश्यक निर्देश प्रदान करने की कृपा करें।
इससे पूर्व समाजजनों को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ अब्दुल हमीद ने कहा कि हिन्दुस्तान में सदियों से सभी धर्म, सम्प्रदाय के नागरिक हिन्दु, मुसलमान, सिक्ख, ईसाई अमन, चैन एवं भाईचारे के साथ रहते आऐ है। लेकिन कुछ देश विरोधी ताकतें आपसी भाईचारे को मिटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज बांग्लादेश में हिन्दु भाईयों के साथ हुई घटना की भी कडे शब्दों में निन्दा करता हैं तथा महामहिम राष्ट्रपति से इस देश की गंगाजुमनी तहजीब को बरकरार रखते हुए त्रिपुरा में घटित घटनाओं में लिप्त लोगों पर केन्द्र सरकार के माध्यम से कार्रवाई की मांग करते हैं।
ज्ञापन प्रेषित करते समय जामा मस्जिद के सदर मुन्ना लाला, श्री हमीद, युसुफ पहलवान, रशीद एहमद मंसुरी डब्बू भाई, जावेद आजम, अकरम भाई, वाहीद लाला, कुर्बान भाई, सादिक मंसुरी के अलावा ईदगाह मस्जिद, नूरानी मस्जिद, गौशिया मस्जिद, बायपा रोड मस्जिद, नई दिल्ली मदीना मस्जिद, चेनपुरा स्जिद, ब्रिजवाली मस्जिद, पाल्यारोड मस्जिद, गुलशने इस्लाम मस्जिद, बादीपुरा मस्जिद, शहींदा मस्जिद आदि के सदर एवं बडी संख्या में मुस्लिम समाज के नागरिकगण उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन अमजद लाला ने किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget