MP NEWS24-श्री बद्रीविशाल मंदिर में अन्नकूट महोत्सव व पोरवाल समाज का दीपावली मिलन समारोह 5 नवम्बर शुक्रवार को श्री बद्रीविशाल मंदिर परिसर में आयोजित किया जायेगा। इसके तहत 5 नवम्बर को प्रातः गोवर्धन पुजा होगी व भगवान का विशेष श्रृंगार किया जावेगा। संध्या 5 बजे अन्नकूट महोत्सव की महाआरती एवं भगवान को 56 पकवानो का भोग लगेगा। इसके पश्चात् पोरवाल समाज का दीपावली मिलन समारोह व महाप्रसादी होगी ।पोरवाल समाज अध्यक्ष नन्दकिशोर पोरवाल, संरक्षक राधेश्याम कामरिया, उपाध्यक्ष कैलाश सेठिया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पोरवाल, सचिव अशोक पोरवाल, सहसचिव रमेशचन्द्र फरक्या, मंदिर समिति के मोहनलाल खजूरीवाला, प्रकाशचन्द्र पोरवाल, किशनलाल कामरिया, देवेन्द्र सेठिया, सुरेश पोरवाल, दिलीप मेहता, ज्ञानेश्वर पोरवाल, बद्रीलाल पोरवाल, अनिल पोरवाल सहित पोरवाल युवा संगठन, पोरवाल महिला मंडल, पोरवाल बहुमंडल, पोरवाल सखी मंडल सहित पोरवाल समाज के सदस्यो ने सभी स्वजाति बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। यह जानकारी योगेन्द्र पोरवाल ने दी।
Post a Comment