नागदा जं-कर्मचारियों के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है भविष्य निधि संगठन - क्षेत्रीय आयुक्त श्री वैभव सिंह

MP NEWS24- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए कर्मचारीयों की सामाजिक सुरक्षा सर्वाेपरी है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के अधीन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के आयुक्त अजय मेहरा के निर्देशन में अब निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि संगठन के प्रत्येक सदस्य को सरकार की सभी योजनाओं का तत्काल एवं सुगम तरीके से लाभ मिले।

नागदा में हुआ ई-नॉमिनेशन एवं पेंशन योजना के केम्प का आयोजन
यह बात क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त वैभव सिंह ने शुक्रवार को नागदा के ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खेल परिसर में आयोजित ई नॉमिनेशन एवं पेंशन योजना ’’प्रयास’’ के संदर्भ में उपस्थित विभिन्न संस्थानों के नियोक्ताओं, श्रम संगठनों के पदाधिकारियों प्रबंधकीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।
इस प्रकार के आयोजनों से मिलता है कर्मचारियों को लाभ - श्री सिंह
इस अवसर पर ग्रेसिम मानव संसाधन प्रबंधन के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कर्मचारियों को निश्चित ही लाभ मिल सकेगा और भविष्य में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु निरन्तर प्रयास जारी रहेंगे। औद्योगिक संबंध विभाग के सहायक उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों के आधार सीडिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और ई-नोमिनेशन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके कर्मचारी ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
तीन कर्मचारियों को प्रदान किए पीपीओ पत्र
भविष्य निधि कार्यालय के पेंशन सेक्शन प्रभारी मकरंद फँसलकर के प्रयासों से कार्यक्रम में सेवा काल के दौरान अक्टूबर माह में अपनी आयु के 58 वर्ष पूर्ण कर चुके तीन कर्मचारी सर्वश्री सरबजीत सिंह, साजिद हुसैन एवं मणिकंठन नायर को पेंशन शुरू होने संबंधी पीपीओ पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चे के सर्वश्री जगमालसिंह राठौड़, जोधसिंह राठौड़, जागेश्वर शर्मा, ह्रदय कुमार चंद के अलावा आदित्य बिड़ला हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अजंता हंस अरोड़ा ने भी भविष्य निधि योजनाओं का सभी से लाभ लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर भविष्य निधि कार्यालय के वरिष्ठ प्रवर्तन अधिकारी हरीश आहूजा, तकनीकी प्रभारी विक्रम कुशवाह भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत जम्बू सुराना, शीतल शर्मा, विजय मिश्रा, अंकुर पारीक, अदित अरोरा, महेश चिनोरिया, केमिकल डिवीजन के एमपी पुजारी, लेक्सेस इंडिया से अजय पोरवाल, ट्रस्ट से अनुराग पोद्दार, मनीष सक्सेना, स्कूल टीम से श्रीमती ललिता बिरला, गजानंद टिकार, जगत सिंह धोनी आदि ने किया। संचालन डॉ सुरेन्द्र मीणा ने किया तथा आभार ग्रेसिम के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने व्यक्त किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget