नागदा जं.-चुपके से की गई बिजली दर वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग- विधायक गुर्जर

MP NEWS24-विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने जनहित में मुख्यमंत्री व उर्जामंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि गत दिनों नियामक आयोग ने चुपके से बिजली दर में वृद्धि कर आम नागरिकों पर आर्थिक बोझ डाल दिया है जो सरासर अनुचित है।

श्री गुर्जर ने पत्र में लिखा है कि पहले से भारी भरकम बिजली बील उपभोक्ताओं को दिए जा रहे है अधिकांश जगह विशेष कर ग्रामीण क्षैत्र में तो बिजली मीटर के अते-पते ही नहीं है मनमाफीक एवरेज बील दिए जा रहे है वहीं अगले माह से बिजली दर वृद्धि के साथ उपभोक्ताओं को बिजली बील दिए जाएंगे जो लगभग 14 प्रतिशत की बढोत्तरी है। इससे यह स्पष्ट है कि बिजली विभाग ने एक बार फिर उपभोक्ताओं को झटका देने का मन बना लिया है।
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि नियामक आयोग भले ही 2.60 की वृद्धि बता रहे है जबकि वर्तमान में जिस उपभोक्ता का बील 200 रूपये आ रहा था वह 228 रूपये का आएगा तो वृद्धि 14 प्रतिशत की हो जाती है यह आम उपभोक्ताओं के लिए आर्थिक बोझ होगा।
श्री गुर्जर ने बताया कि गत दो वर्ष से कोरोना जैसी महामारी के कारण आम लोगों के रोजगार, व्यापार, मजदुरी पर गहरा प्रभाव पडा है मध्यम व निम्न वर्ग के लोग कर्ज में डुब गए है इससे अभी उबरे ही नहीं कि बिजली दर, गैस टंकी दर वृद्धि, रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं में दिन दुगना रात चौगुा वृद्धि हो नहीं है आम नागरिक इस महंगाई की मार से काफी परेशान है। मध्यप्रदेश के मुखिया को बिजली दर में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने के निर्देश प्रदान करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके यदि सरकार ने इस पर त्वरित रोक नहीं लगाई तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget