MP NEWS24- शहर के व्यापारी खासकर कपडा व्यापारी इन दिनों ट्रांसपोर्ट पर होने वाली चोरी की घटनाओं से खासे परेशान है। आलम यह है कि अहमदाबाद से नागदा पहुॅंचने वाली कपडे एवं अन्य सामग्री या तो कम निकल रही है या फिर चोरी ही हो जा रही है। ऐसे में शहर के व्यापारियों ने संबंधित ट्रांसपोर्ट संचालकों को सामान चोरी जाने तथा कम सामग्री निकलने पर शिकायतें भी दर्ज करवाई है। सबसे अधिक मामले अहमदाबाद से आने वाले सामान के देखने में आ रहे हैं जिसमें 50 हजार तक की सामग्री चोरी चली गई है।व्यापारी एसोसिएशन एवं संस्थान संचालकों द्वारा मामले की शिकायत ट्रांसपोर्ट संचालक के साथ ही पुलिस में किए जाने का मन भी अब बना लिया है। शहर में प्रियंका रोडलाईन्स एवं विश्वास ट्रांसपोर्ट से ज्यादातर माल आता है।क्या है मामला
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में विभिन्न शहरों अहमदाबाद, दिल्ली, इन्दौर, उज्जैन एवं अन्य शहरों से लाखों का माल प्रतिदिन नागदा ट्रांसपोर्ट क्े माध्यम से पहुॅचंता है। लेकिन इन दिनों व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट से प्राप्त होने वाले माल में या तो सामान कम निकलता है या फिर पुरा सामान ही चोरी होने की घटनाऐं बढ गई है। ऐसे ही एक मामला संज्ञान में आया है जिसमें अहमदाबाद से ट्रांसपोर्ट पर बुक की गई सामग्री में से गठान फाड कर सामग्री को चोरी किया गया तथा बाद में उस गठान को पुनः सील कर दुकान संचालक के यहॉं भेज दिया गया। यह तो गनीमत थी कि दुकान संचालक ने हम्माल के सामने ही मंगवाई गई कपडे की गठान को खोल कर सामग्री का मिलान किया तो पाया कि उसमें से कई नग गायब थे जो हजारों रूपये मुल्य के थे। कुछ इसी प्रकार की घटना एक अन्य कपडा व्यापारी के साथ भी हुई है। ब्ताया जताा है कि ट्रांसपोर्ट पर आये दिन इसी प्रकार की चोरी की घटनाऐं हो रही है जिसको लेकर व्यापारी काफी परेशान है तथा मामले को अब पुलिस तक ले जाने की बात कह रहे है।
ट्रांसपोर्ट से मांगा हरजाना
जिन व्यापारीयों ने ट्रांसपोर्ट के माध्मय से सामान मंगवाया था तथा दुकान पर पहुॅंचने पर वह कम निकला है। ऐसे में व्यापारियों ने संबंधित संस्थान से संपर्क कर तथा ट्रांसपोर्ट बील के आधार पर सामग्री को प्रदान करने अथवा कम सामग्री की राशि लौटाने की कार्रवाई की है। बताया जाता है कि शहर के एक व्यापारी की तो 50 हजार रूपये का सामान ही ट्रांसपोर्ट से चोरी चला गया था जिसके एवज में व्यापारी को ट्रांसपोर्ट संचालक द्वारा मात्र 9 हजार रूपये का ही मुआवजा दिया गया। ऐसे में शहर के व्यापारी ट्रांसपोर्ट से माल मंगवाने पर चोरी की वारदातों से खासे परेशान हो चुके है।
इनका कहना है
मेरे द्वारा अहमदाबाद से नवमीत कार्गो से एक पार्सल बुक किया था, जिसे नागदा में प्रियंका ट्रांसपोर्ट के माध्यम से प्राप्त किया, परन्तु प्राप्ती के समय सामान में से 8 नग कम निकले। साथ ही गठरी को भी फाड कर पुनः सिला गया था। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कार्गो कंपनी को की गई है। ऐसी घटना अन्य लोगों के साथ ही हो रही है।
मोहित कोलन, प्रोप्रायटर सेवन इलेवन गारमेंट्स, नागदा
Post a Comment