MP NEWS24- रविवार को लांयस क्लब द्वारा शहर को सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस की सौगात प्रदान करते हुए लोकार्पण आदित्य विद्या मंदिर परिसर में समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर अतिथि को रूप में लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233-जी2 के गर्वनर लायन दिलीप धारीवाल एवं केबिनेट सचिव मनीष शाह, पूर्व केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, सीएसपी मनोज रत्नाकर, झोन चेयर पर्सन विनयराज शर्मा मंचासीन थे।अतिथियो द्वारा लायंस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शहर को एक बड़े स्कूल की सौगात देगा तो विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश जायसवाल, संयोजक नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि शहर को सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस पर दो वाहन चालक 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे एवं आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन युक्त वाहन लगातार 5 से 6 घंटे चल सकता है। अध्यक्ष जायसवाल ने गर्वनर धारीवाल से शहर को एक लायंस विद्यालय एवं लायंस हॉल देने की मांग की मांग की जिस पर उन्होंने सहज स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रपोजल देने को कहा।
पूर्व विधायक शेखावत, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री शेखावत, सीएसपी श्री रत्नाकर ने कोरोना काल के दौरान एंबुलेंस की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए लायंस विद्यालय के लिए समर्थन किया। ध्वज वंदना लायन सुनील नरूला व विश्व शांतिपाठ लायन चंद्रकांता जैन ने किया। सचिव प्रतिवेदन लायन राजेश इंद्र ने प्रस्तुत किया, कार्यक्रम का संचालन लायन अरविंद नाहर ने किया आभार लायन प्रमोद जैन ने माना। जानकारी लायन पीआरओ वीरेंद्र कटियार ने दी।
देह दान देने की घोषणा की
लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष निरंजन खंडेलवाल का देह दान करने की घोषणा किए जाने पर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर हरचरणसिंह चावला, अशोक गौर ने मृरणोपरांत मेडिकल कॉलेज को देह सौंपने का संकल्प लिया। मधुमेह परीक्षण शिविर का लगातार आयोजन करने वाले डॉ. अनिल दुबे का सम्मान किया। किराना व्यापारी संघ, पोरवाल समाज, महिला मंडल, संजीवनी सेवा समिति, आदर्श बिहार परिषद्, ट्री इंडिया फाउंडेशन अनंतश्री पौधारोपण, क्षत्रिय महासभा, सहित अन्य संगठनों ने भी शहर को एंबुलेंस की सौगात देने पर लायंस क्लब अध्यक्ष लायन जायसवाल का सम्मान किया।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में लायन डॉ. एसआर चावला, पंकज मारू, कोषाध्यक्ष लायन श्याम भरावा, हरीश तिवारी, चंद्रशेखर जैन, रवि शर्मा, लायन डॉ. प्रदीप रावल, सुनील नरूला, एसएस शर्मा, एनके मिश्रा, लता अग्रवाल, बद्रीलाल पोरवाल, वीरेंद्र मालपानी, अजय गरवाल, आरके यादव, गोविंद मोहता, सुशील ओझा, डॉ. प्रदीप शर्मा, संतोष चौहान, दीपक शर्मा, मनोज सोनी, सतीश जैन, मनोज राठी, सुरेंद्र कांकरिया, महेंद्र राठौर, टीटी पोरवाल, मंजुबाला पोरवाल, रीमा पोरवाल, प्रीति पोरवाल, प्रीति जायसवाल, अनुराधा कपूर, उर्वशी राठौर, मनीश पोरवाल, आसिफ हुसैन, जितेंद्र अग्रवाल, नंदकिशोर पोरवाल, राकेश जिंदल, प्रवीण पाल बिल्लू सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Post a Comment