नागदा जं.-अन्नदाताओं को पर्याप्त खाद, बिजली मिले ऐसी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए- विधायक गुर्जर

MP NEWS24- नागदा-खाचरौद क्षैत्र में किसान गेहूॅं, चना, बटला, लहसून, प्याज, आलू आदि की बोवनी करने के लिए तैयार है लेकिन क्षैत्र के अन्नदाताओं के सामने सबसे बडी दिक्कत खाद ही आ रही है। युरिया और डीएपी खाद के लिए किसान दर-दर भट रहा है फिर भी खाद नहीं मिल पा रहा है।

विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अविलम्ब युरिया और डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में किसानों को उपलब्ध कराने के मांग की है।
श्री गुर्जर ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण खाद का गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। सरकार 75 फीसदी सरकारी सोसायटीयों और 25 फीसदी निजी व्यापारियों के माध्यम से बेचने का नियम वर्तमन में किसानों के लिए आफत बन चुका है इस नियम में तत्काल बदलाव कर निजी व्यापारियों को भी पूर्व की तरह उर्वरक बेचने की शत प्रतिशत छुअ प्रदान करना चाहिए तभी जाकर खाद संकट का हल निकल सकता है।
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि जाो डीएपी फर्टीलाइजर कंपनियां उर्वरक नहीं भेज रही है उसका मुख्य कारण सोसायटियों द्वारा कम्पनियों को समय पर भुगतान नही करना है वहीं व्यापारी अग्रिम भुगतान करने को तैयार है लेकिन उर्वरक उपलब्ध नहीं करा रहे है यह खाद संकट का बहुत बडा कारण है।
श्री गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में किसान सिर्फ खाद बीज के संकट से ही नहीं झुझ रहा है किसानों के समक्ष बिजली संकट भी है कई जल ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे है भारी भरकम बिजली बील थमाए जा रहे है क्षैत्र का किसान सरकार की दोहरी नीति के चलते काफी परेशान है। मुख्यमंत्री जी तत्काल खाद बीज किसानों को उपलब्ध कराया जाए साथ ही खराब बिजली ट्रांसफार्मर समय पर बदले जाने के बडे निर्देश दिए जाये ताकि किसान समय पर बोवनी कर सकें।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget