MP NEWS24- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधीजी की पूण्यतिथि व लौह पूरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्मजयंति शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के निवास पर मनाई गई।इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए पाकिस्तान का भुगोल बदल दिया तथा पाकिस्तान के दो टुकडे कर दिये थे वहीं गरीब, आमजनता के लिए सराहनीय कार्य करती रही तथा आंतकवाद से लडती रही है। इंदिरा जी ने निजीकरण को रोककर सार्वजनिककरण को बढावा दिया बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा किसानों और मजदुरों के हित के फैसले लिए थे। वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल ने जो देश को एकता व अखण्डता को लेकर सबको मिलाकर देश को एक मजबुत रूप से बांधा है आज देश को उनके विचारों की आवश्यकता है। आज पुरा देश इन दोनो को याद कर रहा है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, सरनामसिंह चौहान, हरहंगी तिवारी, अययुब कामरेड, मोहम्मद रंगरेज, जगदीश मिमरोट, रमेशचन्द्र पाल, सुशील मोदी, हेमलता शाक्य, कमलेश शंखवार, मेघा धवन, लोकेश चौहान, मुकेश परमार आदि ने सम्बोधित किया। युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, व्ही.पी. शुक्ला, शैलेन्द्रसिंह चौहान, श्रीराम भाटिया, अययुब मेव, असलम खान, रहिम भाई, मुकेश खटाना, अशोक मीणा, मनोज पाण्डे, मुन्ना सरकार, अमित राठौर, भावेशसिंह चौहान, सुभाष बैरागी, विजय चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मण्डलम अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया।
Post a Comment