MP NEWS24- लोक निर्माण विभाग में 35 वर्षो की सेवा उपरांत नागदा में पदस्थ सब इंजीनियर अरूण कुमार दुबे रविवार को सेवानिवृत्त हुए। डॉ. चावला मित्र मण्डल द्वारा सब इंजीनियर श्री दुबे की सेवानिवृत्त पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, सेवानिवृत्त मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसआर चावला, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, महेश पंजाबी, गोविन्दलाल मोहता, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, भाजपा नेता डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, राजेश धाकड, सीएम अतुल, प्रकाश जैन, हनुमान प्रसाद शर्मा, कांग्रेस नेता राधे जायसवाल, व्यवसायी मनोज राठी, महेश पंजाबी, बद्रीलाल पोरवाल, पत्रकार सलीम खान, रविन्द्र रघुवंशी, विजय रघुवंशी, निलेश रघुवंशी, लोकेश तंवर, डॉ. रमेश जोशी, नगर पालिका इंजीनियर जीएल गुप्ता, शाहीद मिर्जा, रईस एहमद कुरैशी, अभिभाषक केशव रघुवंशी, अनिलसिंह रघुवंशी, ज्ञानेश्वर वत्स आदि ने श्री दुबे को सेवानिवृत्त पर शुभकामनाऐं देते हुए स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम का संचालन गोपाल यादव ने किया एवं आभार जगदीश मेहता ने माना।
Post a Comment