MP NEWS24- तीन कृषि बीलों को खत्म किए जाने को लेकर विगत एक वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान सोमवार को किसानों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए सीएसपी मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा मय पुलिस बल के रेल्वे स्टेशन पहुॅंचे तथा यहॉं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर आंदोलन के चलते किसी भी प्रकार से रेल रोके जाने के प्रयासों से किस प्रकार से निपटना है की रूपरेखा भी बनाई थी। लेकिन क्षेत्र में किसान आंदोलन का कोई असर नहीं होने के चलते यहॉं किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं देखी गई। बावजुद इसके अधिकारियों ने काफी समय रेल्वे स्टेशन में व्यतीत कर सुरक्षा की कमान संभाले रखी।
Post a Comment