MP NEWS24 शनिवार को जीवदया मानव सेवा समिति के सेवालय में डायबिटिज रिवर्सल एज्युकेशन सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पुणे सुप्रसिद्ध मधुमेश संशोधक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. रविन्द्र नांदेडकर के द्वारा संचालित मधुमेह मुक्त भारत अभियान के डायबिटिज एक्पर्ट सिनियर स्वास्थ्य प्रचारक विशाल खानविलकर द्वारा डायबिटिज के संबंध में विस्तार से बताया तथा उपस्थितजनों को डायबिटिज रोग कैसे होता है ? क्यों होता है ? और हमें क्या-क्या सावधानियॉं बरतनी चाहिए आदि के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राजस्थान के सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सक महेन्द्र मोहन दाभीच, डायबिटिज मुक्त भारत अभियान मिशन के राजेश दुबे, आरएल मौरे, जीवदया मानव सेवा समिति के सतीश जैन सांवरेवाला, चन्द्रशेखर जैन, राजेश धाकड आदि मौजुद थे। कार्यक्रम की शुरूआत गणेशजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस दौरान लगभग 70 लोगों की शुगर की जांच की गई।कार्यक्रम में सुशील कुमार मोदी, प्रमोद कोठारी, दिलीप कांठेड, राकेश ओरा, राजेन्द्र ओरा, नन्दकिशोर पोरवाल, लायन्स क्लब नागदा के अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, राजेश इन्द्र, विरेन्द्र कटियार, अरविन्द नाहर, राजेन्द्र कोठारी, राजेन्द्र गुर्जर, श्रेणिक बंम सहित बडी संख्या में नागरिकगण मौजुद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश धाकड ने किया व आभार अनिल पावेचा ने माना।
डायबिटिज मुक्त भारत अभियान के आरएन मौरे ने बताया कि रविवार को जीवदया मानव सेवा समिति के सेवालय में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल घुटना दर्द राहत शिविर का आयोजन होने जा रहा है जिसमें जयपुर के डॉक्टर हरगोविन्द पचौरी शिविर में अपनी सेवाऐं प्रदान करेंगे।
Post a Comment