MP NEWS24-शिवपुरा कॉलोनी में चल रहे भागवत ज्ञान गंगा उत्सव के पंचम दिवस गोवर्धन नाथ भगवान की झांकी सजाई गई एवं भगवान को छप्पन भोग निवेदन किए गए। गोवर्धन भगवान का रूप राज प्रजापत द्वारा लिया गया। कथा में पंडित पवन पुराणिक के द्वारा कथा का वाचन किया जाकर सभी श्रद्धालुओ को कथा का रसपान करवाया जा रहा है। कथा में यजमान सुरेंद्रसिंह रघुवंशी एवं पुष्पा देवी रघुवंशी रहे। मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व नपाध्यक्ष गोपाल यादव, बसंत रघुवंशी, जितेंद्रसिंह कुशवाह, रमेश बालाजी, भेरूसिंह चौहान उपस्थित थे।इस अवसर पर बालाजी नेटवर्क के दीपक चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी ने सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती हेमलता तोमर का साफा शॉल से सम्मान किया। इस मौके पर दीपक मीणा, राहुल तोमर, राजेश सिंह चौहान, कृष्णा चौहान, अर्चना वर्मा, निर्मला शर्मा, दुर्गा लीलानी, कृष्णा शेखावत आदि उपस्थित थे।
Post a Comment