नागदा जं-बेतरतीब विकास.... पाईप लाईन के लिए अच्छी भली सीमेंट-कांक्रिट रोड को बीच में से खोदा प्रतिदिन भिन्न-भिन्न स्थानों पर खुदाई से रहवासी हुए परेशान

MP NEWS24- जनता की करोडों की खून-पसीने की कमाई जो कि टैक्स के रूप में नगर पालिका में जमा होती है को किस प्रकार से बर्बाद किया जा रहा है इसका उदाहरण यदि देखना है तो शहर के मध्य स्थित पाडल्या रोड 15 नम्बर वार्ड में जाकर देखा जा सकता है। शहर के मध्य स्थित इस मार्ग पर 2-3 वर्ष पूर्व ही लाखों करोडों की लागत से सीमेंट-कांक्रिट से बनाई गई है। लेकिन सडक के निर्माण के पूर्व नगर पालिका के तकनिकी अमले ने इस बात का कोई ध्यान नहीं रखा कि भविष्य में पेयजल पाईप लाईन भी क्षेत्र में डालनी है। शहर में पूर्व में पेयजल वितरण हेतु डिस्टीब्यूशन लाईनों को डाला गया था, तब भी पुरे शहर की सडकों को खोदा गया था, लेकिन उस समय नपा के तकनिकी अमले ने इस बात का ध्यान नहीं रखा कि भविष्य में राईजिनिंग लाईन भी डालना पड सकती है। ऐसे में नपा के तकनिकी अमले की लापरवाही के चलते करोडों रूपये लागत से निर्मित सडक को बीच में खोद कर पाईप लाईन को डाला जा रहा है। ऐसे में पाडल्या रोड के रहवासी विगत एक माह से परेशानियों को झेल रहे हैं।

नपा की अदुदर्शीता आई सामने
गौरतलब है कि नपा द्वारा विगत 2-3 वर्ष पूर्व ही लाखों-करोडों की लागत से पाडल्या रोड से पाडल्यांकलां तक सीमेंट-कांकिं्रट सडक का निर्माण किया गया था। लेकिन निर्माण के पूर्व तकनिकी अमले ने राईजीनिंग लाईन का ध्यान नहीं रखा साथ ही इस बात का भी ध्यान नहीं रखा गया कि सडक के एक साईड में ऐसी व्यवस्था कर दी जाऐ कि भविष्य में संपूर्ण रोड को नहीं खोदना पडे। नपा प्रशासन चाहता तो मार्ग के एक तरफ पेवर ब्लॉक लगा दिए जाते तो भविष्य में पडने वाली आवश्यकताओं को पेवर ब्लॉक हटा कर पुरा किया जा सकता था। लेकिन तकनिकी अमले की नाकामी का फल अब जनता को भूगतना पड रहा है तथा अच्छी खासी सीसी रोड को खोदकर पाईप लाईन डाली जा रही है। जिससे के चलते क्षेत्र के रहवासी काफी परेशान हैं। क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि प्रतिदिन भिन्न-भिन्न स्थानों पर नपा द्वारा गड्डे खोदे जा रहे हैं जिससे यातायात में परेशानी तो आ ही रही है प्रतिदिन दुर्घटनाऐं भी हो रही है साथ ही वर्षाकाल में पुरे क्षेत्र में किचड पसर गया है।


Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget