नागदा जं-गांधी जयंती पर डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिये अभियान चलाया

MP NEWS24- गांधी जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बसंत मालपानी के नेतृत्व में मैकेनिक सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से डेंगु व मलेरिया बिमारी की रोकथाम के लिये दस दिवसीय अभियान की शुरूआत की गई।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य ने बताया कि अभियान के पहले दिन कृष्ण जिनिंग फैक्ट्री परिसर जो कि सब्जी मंडी के समीप है, वहां पर काफी समय से बारिश का पानी एकत्रित है। यहाँ पर मैकेनिक सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से डेंगू व मलेरिया के लार्वा को मारने के लिये 50 लीटर वेस्टेज आईल का छिड़काव किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी मैकेनिको का कांग्रेस पार्टी द्वारा पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया गया वहीं कोरोना काल में मैकेनिक सोश्यल वेलफेयर सोसायटी द्वारा नगर को  दिये गये सहयोग के लिये सम्मान पत्र भेंट किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए श्री मालपानी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जब सरकार व प्रशासन के पास ऑक्सी लोमीटर पर्याप्त मात्रा में नहीं थे तब मैंकेनिक साथियो द्वारा जनहित में जुगाड़ करके ऑक्सी लोमीटर बनाये गये। मैकेनिक सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भुरू सोनी ने कहा कि नगर हित में हर व्यक्ति को जितना संभव हो सके उतना योगदान करना चाहिये। हमारे सभी साथी पुरी उर्जा एवं पुरी ताकत के साथ इस अभियान में हरसंभव मदद करते हुए मलेरिया और डेंगू को नागदा से भगायेंगे।
अभियान में विरेन्द्र मालपानी, दिलीप फतरोड, अनिल भाट, मोहम्मद अली सैलानी, यशवंत पाठक, श्रवण सोलंकी, संदीप सांकला तथा मैकेनिक सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के मुबारिक अगवान, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद शकीर उस्ताद, मोहम्मद शम्मी खान, अब्दुल शकुर, संदीप चावडा, सलीम मंसूरी, सलमान शाह, ईमरान खान, मुस्तकीम शेख, राजकमल माली, एजाज खान, वसीम खान, बाबु खान, एजाज एहमद, नरेन्द्र उस्ताद, पप्पु राजोरिया, राजा खान, जुबेर कुरैशी, उस्मान शाह आदि शामिल थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget