MP NEWS24- समाज समिति के संरक्षक विधायक शिवदयाल बागरी (गुन्नौर) की अनुशंसा पर समाज समिति के राष्ट्रीय संस्थापक अंबाराम परमार (भड़ला) के मार्गदर्शन से प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सिसोदिया (मंदसौर) ने समाज की प्रदेश कार्यकारिणी के प्रवक्ता के रूप में रचनात्मक एवं आरटीआई कार्यकर्ता बन्टु बोडाना को नियुक्त किया बोडाना की नियुक्ति से बागरी समाज में हर्ष की लहर है।
Post a Comment