MP NEWS24- ओझा कॉलोनी स्थित श्री नंदेश्वर महादेव मंदिर के जिर्णाेद्धार का शुभ कार्य का शुभारंभ नवरात्रोत्सव में अष्टमी तिथि बुधवार को किया गया। मंदिर पुजारी ललिताशंकर शर्मा एवं आचार्य कमलेश शर्मा द्वारा पूजन कराया गया।इस मौके पर सामाजिक समरसता मंच जिला संयोजक गिरधारी सिंह शेखावत, दिनेश कोशिक, भरुलाल कुमावत, गोपीकृष्ण लढ्ढा, यतिन ताराचंद शर्मा, श्रीमती कैलाश शेखावत, श्रीमती कृष्णा शर्मा, श्रीमती प्रेम लता कोशीक, श्रीमती शोभा शर्मा सहित समस्त कॉलोनीवासी, महिला मंडल एवं समस्त पुरुष वर्ग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी श्री शेखावत ने दी।
Post a Comment