नागदा जं.-माता भद्रकाली के आंगन में श्याम परिवार ने आयोजित किया एकदिवसीय भव्य गरबा रास

MP NEWS24- श्याम परिवार द्वारा समय-समय पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाते रहे हैं। इसी श्रंखला में नवरात्रि की सप्तमी पर मंगलवार को चंबल तट के समीप माता भद्रकाली मंदिर के आंगन में भव्य गरबा रास का आयोजन किया गया।  श्याम परिवार की अगवानी में आयोजित गरबा महोत्सव में शहर की महिलाएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई। गरबा का आयोजन रात्रि 9 बजे से शुरू हुआ जिसमें नगर की युवतियां व महिलाये पारंपरिक वेश भूषा में सम्मिलित हुए।

आयोजक श्याम प्रेमी पंकज नामदेव ने बाताया आयोजन में माता को 4 क्विंटल दूध का भोग लगाया व रात्रि 12 बजे श्याम परिवार की वर्षा मेहता व राजकुमार सोनी का माता के दरबार में मावे का केक काटकर जन्म दिन मनाया गया। भव्य गरबा का समापन दूध प्रसादी के साथ हुआ। पंडित भुवनेश्वर शर्मा ने बताया अष्टमी व नवमी पर माता का विशेष श्रृंगार किया गया तथा भद्रकाली माता मंदिर की और से मंदिर पर प्रातः 11 बजे से कन्या भोज का आयोजन होगा जिसमें सभी बालिकाएं आमंत्रित है। आयोजन में पंकज नामदेव, मुकेश मोहता, सत्यनारायण जोशी, प्रमोद चौहान, पंकज अग्रवाल, भरत पाटीदार, संदीप प्रभात शर्मा, अनिल शर्मा, नीलेश मेहता, राधा पांचाल, उर्मिला डांगरा, सुनीता गुर्जर, आशा सोनी, ममता गुर्जर, मंजू शर्मा आदि सम्मिलित हुए।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget