MP NEWS24- शहर में सुरक्षा की दुष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने की पुलिस प्रशासन की पहल के बाद अब व्यापारिक संगठनों ने भी जनसहयोग के लिए पहल की है। शुरूआती दौर में सर्राफा एसोसिएशन ने पहल करते हुए थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा से चर्चा कर कैमरे लगाने में सहयोग देने की बात कही है, ताकि शहर का कोई भी क्षेत्र प्रशासन की निगाह से विहिन नहीं हो।गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा थाना प्रभारी श्री शर्मा द्वारा विशेष पहल के तहत शहर के पॉंच प्रमुख स्थानों के अलावा अन्य क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरूआत की गई है। इस सार्थक पहल के तहत शहर में दिन-रात विजन वाले कैमरों को स्थापित किया जा रहा है। कई स्थानों पर तो कैमरे कार्य भी करने लगे हैं जिसमें अंबे माता चौक, नया बस स्टेण्ड, पुराना बस स्टेण्ड, सरकारी अस्पताल चौराहा व जन्मेजय मार्ग पर पुलिस प्रशासन द्वारा कैमरे लगवाऐ गऐ हैं साथ ही पुलिस थाने में एक एलईडी लगाई गई है यहॉं हमेशा एक जवान तैनात रहेगा जिसकी निगाह कैमरे पर दिखने वाली प्रत्येक गतिविधि पर रहेगी। इसके अलावा कैमरों में कोई रूकावट नहीं हो इसके लिए पुलिस अब फाइबर लाईन भी बीछा रही है।
Post a Comment