MP NEWS24- 31 अक्टुबर रविवार को एटक ने अपना 101वाँ स्थापना दिवस कार्यालय डी-12 पर मनाया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री का. हृदयचंद ने एटक के बारे में बताया कि एटक युनियन ने आजादी के पहले कई लड़ाईयां लड़ी एवं मजदूरो व किसानो के हित में पूंजीपतियो के विरूद्ध लड़ते हुए कई कार्य किये। उद्योग प्रबंधको के समक्ष अपनी मांगो को जोरदार तरीके से रखते हुए मांग मनवाई।अध्यक्ष का. दिलीप पांचाल ने बताया कि एटक ही सभी युनियनो की जन्मदाता है। इसके बाद ही सारी युनियनो का निर्माण हुआ। पुराने शहीदो के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर कामरेड व्यास दुबे, का. हरेन्द्र, का. मंजुर खान, का. मणिकंठन नायर, का. जयप्रकाश सोनी, का. दीपक पाल आदि कामरेड उपस्थित थे।
Post a Comment