MP NEWS24- अपनी दीवाली तो सुखदायी है, चलो जरूरतमंद परिवारों की दीवाली को खुशियो से भर दे और दीवाली को सुखदायी करें। भगवान के द्वारा दी गई लक्ष्मी का सदुपयोग कर उन परिवारो को खुशियाँ दें। इसी भावना को लेकर दीपावली त्यौहार के पूर्व सामाजिक संस्था जैन सोश्यल गु्रप द्वारा निरन्तर कुछ नया करने की सोच को लेकर इस बार दीपावली त्यौहार के पूर्व गरीब बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को मिट्टी के दीपक, तेल, घी, मिठाई एवं फल वितरण किये गये।जैन सोश्यल गु्रप सचिव मनीष चपलोत ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे मारूति नगर निवासरत परिवार जो कि कोरोना महामारी के चलते परेशानियो के दौर से गुजर रहे थे उनके परिवारों में भी इस दीपावली त्यौहार पर बच्चे व परिवार खुशियाँ मनाये जिसे लेकर ग्रुप अध्यक्ष शरद जैन के मार्गदर्शन में वार्ड नं. 24 में मिठाई, मिट्टी के दीपक, तेल, घी एवं फल उपस्थित ग्रुप सदस्यो द्वारा प्रदान किये गये। जिसको पाकर परिवार सहित बच्चो के मुरझाये चेहरों पर खुशियों की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर राजेश सकलेचा, अध्यक्ष शरद जैन, सचिव मनीष चपलोत, मनीष धाकड़, अमित बम, रामतारा शर्मा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment