MP NEWS24-अवैध शराब, मादक पदार्थो की बिकवाली पर पुलिस कार्यवाही का स्वागत नागरिक अधिकार मंच ने किया है।मंच के संयोजक अभय चौपडा ने ताया कि पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में नागदा पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थो के विक्रेताओं पर जो कार्रवाई की जा रही है वह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि पुलिस की चंद लोगों पर कार्रवाई उंट के मुॅंह में जीरे के समान है।
चौपडा ने कहा कि सत्ताधारी नेताओ के संरक्षण मे चल रहे इस नशे के कारोबार से उड़ता नागदा बन गया है, गली-गली गाँव-गॉव व घर-घर के साथ ही शहर के समस्त ढाबों पर अवैध शराब के साथ अन्य अवैध धंधे ताकत वर सत्ताधारी नेताओ के इशारे पर चल रहे हैं। जिससे वर्तमान पुलीस प्रशासन लाचार है। नागदा के अवैध कारोबारियो कि प्रशासन के मूक दर्शक बने सत्ताधारी नेताओ के संरक्षण मे चल रहे अवैध शराब और मादक प्रदार्थों के कारोबार कि जिला पुलीस प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय जाच करवाकर कार्यवाही नही कि गई तो नागदा मे आत्महत्याए रोकी नही जा सकती है और झिंझर शराब से बड़ी जनहानि हो सकती है।
चोपड़ा ने बतलाया कि स्मैक मे पकड़ाये आरोपी के भाई द्वारा लगाये गये आरोप कि जाच करते हुए जिला पुलीस प्रशासन को थाने के सीसीटीवी फुटेज संरक्षित करने के निर्देश भी देना चादिये। डायरी ओर ढाबो मे सप्लाय हो रही अवैध शराब को शीघ्र रोकने कि मांग भी उनके द्वारा की गई है
Post a Comment