नागदा जं.-कांग्रेस के 15 दिन बीते, भाजपा नेताओं ने भी ज्ञापन के बाद नहीं की कोई कार्रवाई, मादक पदार्थो की उपलब्धता आज भी सहज

MP NEWS24- शहर में मादक पदार्थो की बीकवाली वर्तमान में भी बदस्तुर जारी है, वह भी उस स्थिति में जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सीएसपी कार्यालय का घेराव कर 15 दिन में व्यवस्था नहीं सुधरने पर एसपी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी थी, वहीं सत्ताधारी दल के मण्डल अध्यक्ष ने भी पुलिस थाने पहुॅंच कर एक ज्ञापन थाना प्रभारी को देते हुए शहर में मादक पदार्थो की बिकवाली पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी। इस पुरे घटनाक्रम को लगभग एक से दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन न तो मादक पदार्थो की बिकवाली रूकी और ना ही सत्ताधारी दल एवं विपक्ष ने कोई आंदोलनात्मक कार्रवाई की। ऐसे में शहर के युवा मादक पदार्थो के मकडजाल में उलझते ही जा रहे हैं। मादक पदार्थो का सेवन करने वाले युवा इसकी खरीदी हेतु अब अपराधिक घटनाकों कों भी अंजाम देने लगे हैं। ऐसे में शहर के नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

क्या है मामला
शहर में लम्बे समय से मादक पदार्थो की बिकवाली खुलेआम होने से सैकडों युवा इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा कई घर बर्बाद हो चुके है। मादक पदार्थो के सेवन तथा आर्थिक तंगी के ऐसे कई मामले विगत दिनों सामने आऐ है जिसमें कई युवाओं ने अपनी जीवनलीला को भी समाप्त कर लिया। पुलिस गाहे-बगाहे इक्का-दुक्का लोगों पर कार्रवाई करती है, लेकिन पूर्ण रूप से सफाया ऐसे तत्वों का नहीं हो पा रहा है। स्थिति इतनी विकट हो चली है कि गत दिनों बिरलाग्राम पुलिस थाने के समीप ही चाय के ठेले से मादक पदार्थो की बिक्री खुलेआम होने लगी थी तथा जो युवक इस गौरखधंधे में शामिल था वह प्रतिदिन पुलिस थाने में अधिकारियों, जवानों को चाय भी पिलाता था। मामले का विडियो जारी होने के बाद हडकंप मचा तथा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार भी किया। ऐसे ही एक अन्य मामले में एक युवक को 10 ग्राम ब्राउनशुगर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन इन सब कार्रवाई के बाद भी मादक पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहे है।
कांग्रेस-भाजपा दोनों ही मौन
यहॉं यह उल्लेखनिय है कि मादक पदार्थो को लेकर विगत दो-तीन माह पूर्व सत्ताधारी दल भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल ने मण्डी थाना प्रभारी श्यामचंद शर्मा को पत्र सौंपकर इस गौरखधंधे पर लगाम लगाने की बात कही थी। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा भी सीएसपी कार्यालय का घेराव कर मादक पदार्थो की बिकवाली पर रोक लगाने की मांग की थी। इस दौरान विधायक सहित कांग्रेस के कई नेता जमीन पर बैठकर आंदोलन कर रहे थे तथा 15 दिनों में स्थिति नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। लेकिन ठाक के वही तीन पात न तो मादक पदार्थो की उपलब्धता पर लगाम लगी और ना ही किसी पार्टी ने आंदोलन किया। ऐसे में शहर का युवा निरंतर मादक पदार्थो की चपेट में आ रहा है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget