MP NEWS24- नेपाल जोमासर एसोसिएशन एवं इंटरनेशनल जोमासर काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 29 नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में 5वी इंटरनेशनल जोमासर मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता अयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में नागदा के चयनित प्रतिभावान खिलाड़ी मिनी सब जूनियर वर्ग में अर्णब भदौरिया एवं सब जूनियर वर्ग में प्रखर सिंह चौहान एवं प्रियांशी राजावत सीनियर बालिका वर्ग में सुश्री संध्या जाट (उन्हेल) भारतीय जोमासर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। साथ ही सुश्री संध्या जाट एवं प्रियांशी राजावत अंतराष्ट्रीय स्तर पर जोमासर मार्शल आर्ट्स का अपना प्रशिक्षण प्रदर्शित कर मध्यप्रदेश प्रदेश की पहली बालिका वर्ग की इंटरनेशनल ब्लेक बेल्ट परीक्षा में प्रतिभगिता के रूप में प्रतिभागी रहेगी। जो कि मध्यप्रदेश जोमासर एसोसिएशन के लिए गौरवशाली बात है। मध्यप्रदेश जोमासर टीम का प्रतिनिधित्व बालक वर्ग में बिजेंद्र भंदौरिया एवं बालिका वर्ग में सोनू चौहान द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने जाने वाले खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट्स अकेडमी नागदा के सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी सुभाष प्रजापत, प्रमोद आलड़िया, शोबित राय, पल्लवी सिसोदिया, शुभम पोरवाल, आदि ने शुभकामनाएं भेट की। जोमासर एसोसिएशन मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रकुवर शेखावत एवं जनरल सेक्रेटरी विजय बोरासी द्वारा समस्त प्रतिभगिता खिलाड़ियों को उचित पदक हासिल कर देश, प्रदेश व नगर के नाम को गौरवान्वित करने का सुभाशीष प्रदान कर शुभकामनाएं भेट की।
Post a Comment