MP NEWS24- जवाहर मार्ग के समीप स्थित सिविल हॉस्पिटल की पुरानी बिल्डिंग को जमींदोज कर नवीन सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जाना है। बिल्डिंग निर्माण से पूर्व पुरानी बिल्डिंग को जमींदोज कर समतल किए जाने हेतु कलेक्टर के निर्देश पर समिति द्वारा ठेके की निलामी की गई। मंगलवार को खुली बोली के दौरान अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को जमींदोज करने के एवज में ठेकेदार द्वारा 8 लाख 78 हजार की राशि स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त होगा। इससे पूर्व की गई निलामी में ठेकेदार द्वारा राशि जमा नहीं करवाऐ जाने पर कार्य में विलंब हुआ है तथा प्रशासन को पुनः ठेका प्रक्रिया को अंजाम देने हेतु भी प्रक्रिया का पालन करना पडा।मंगलवार को लगाई गई बोली
मंगलवार को सिविल अस्पताल परिसर में खुली बोली के दौरान लगभग 65 ठेकेदारों ने हिस्सेदारी की। यहॉं मुख्यरूप से चार ठेकेदारों ने बोली लगाई। दोपहर 2.30 बजे प्रारंभ हुई प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलती रही। अंत में नागदा के ठेकेदार शांतिलाल सिंगोटिया द्वारा 8 लाख 78 हजार रूपये की उच्चतम बोली लगाई गई जिसे उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वीकृत किया गया तथा तत्काल 25 प्रतिशत राशि जमा किए जाने के भी आदेश जारी किए। गौरतलब है कि पूर्व में अस्पताल को जमींदोज करने की प्रक्रिया के दौरान रतलाम की फर्म आयशा ट्रेडर्स के संचालक मुदस्सर मुल्तानी ने 10 लाख 11 हजार में ठेका अपने नाम किया था। मगर समय सीमा में ठेकेदार द्वारा राशि जमा नहीं करने से ठेका निरस्त कर दिया गया। जिससे काम भी करीब एक महीना लेट हो गया है। प्रशासन ने संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करनेे बाद नए सिरे से नीलामी की प्रक्रिया की। इस बार अमानत राशि 9 हजार 500 से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई। नीलामी के दौरान मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारीआशुतोष गोस्वामी, पीआईयू के जतिनसिंह चुड़ावत, केबीसिंह, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री जीपी पटेल, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ गौतम अहिरवार, बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी, नगर पालिका के इंजीनियर सीएल पंचोली सहित अन्य स्टाफकर्मी मौजुद थे।
Post a Comment