MP NEWS24-स्नेह की टीम जिस तन्मयता एवं समर्पण के साथ बौद्धिक दिव्यांगजनों के सम्पूर्ण पुनर्वास हेतु कार्य कर रही है उसकी जितनी प्रसंशा की जाये वह कम है। उज्जैन जिला सौभाग्यशाली है कि यहाँ स्नेह जैसी संस्थाओं से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर इसका नाम गौरवान्वित हो रहा है।उपरोक्त उद्गार असंगठित कामगार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुलतानसिंह शेखावत ने लायंस ऑफ़ नागदा की स्थायी परियोजना एवं दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास हेतु कार्यरत संस्था स्नेह द्वारा आयोजित दीपावली उपहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। दीपावली उपहार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर की। स्नेह के बच्चे खुशी सवासिया, सोनू मारू, श्रुति निषाद, आदि ने प्रार्थना गीत की प्रस्तुती दी द्य अतिथियों का स्वागत स्नेह के प्रमोद धर दुबे, अजय चंद्रावत, फरजन, गणेश, श्रुति, ख़ुशी, डिम्पल, सोनू, पुष्कर, कुलदीप बच्चे ने किया।
स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने अतिथियों के स्वागत उद्बोधन में स्नेह के स्थापना से लेकर वर्तमान तक स्नेह द्वारा किये जा रहे दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पुनर्वास के कार्याे पर प्रकाश डाला। स्नेह की उप निदेशक अकेडमी डॉ. नीति डेनियल ने स्नेह की पूर्व निदेशक स्वर्गीय डॉ नैना क्रिश्चयन द्वारा 2010 से प्रारम्भ इस गतिविधि एवं उससे बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि लगातार 11 वे वर्ष में भी बच्चों ने कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत कलात्मक दीपकों का निर्माण किया है जिसे स्नेह द्वारा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बड़ोदा, पुणे, इंदौर, भोपाल, बेंगलोर सहित देश के अनेक शहरों में विभिन्न कार्पाेरेट्स के माध्यम से इनकी बिक्री की गयी।
दीपों की बिक्री से प्राप्त लाभांश से प्रदान किए जाते हैं बच्चों को उपहार
दीपकों की बिक्री से प्राप्त आय के लाभांश एवं दानदाताओं के सहयोग से दिव्यांग बच्चो और प्रशिक्षको को लगभग दो लाख पचास हजार रूपये से अधिक राशि के उपहार जिनमें कपडे, मिठाई, पटाखे, स्टेशनरी एवं नगदी का वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष प्रदेश के सभी संभागीय कमिश्नर, कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओं को भी जिलाधीश आशीषसिंह एवं जिला पंचायत सीईओं श्रीमती अंकिता धाकरे द्वारा स्नेह के दीपक प्रेषित किये गए है। इसके साथ ही महामहीम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा तीनों सेनाध्यक्षों को भी दीपक भेजे गए है।
इन्होंने की बतौर अतिथि शिरकत
कार्यक्रम को विशेष अतिथि पूर्व विधायक जीतेन्द्र गेहलोत, लायन्स प्रान्त 3233 जी2 के प्रथम उप प्रान्तपाल लायन डॉ. अजय गुप्ता, ग्रेसिम उद्योग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कुमारसिंह, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर ने भी संबोधित किया। अतिथियों द्वारा इस अवसर पर स्नेह की वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया। स्नेह के पूर्व छात्र विजय सूर्यवंशी जो कि विगत चार वर्षों से लापता होकर देहरादून पहुच गया था वो भी स्नेह के प्रयासों से आज नागदा पहुचा जिसका अतिथियों ने स्वागत किया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर स्नेह के गोविन्द मोहता, विजय पोरवाल, सीएम् अतुल, डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, ओपी गहलोत, जोन चेयरपर्सन विनयराज शर्मा, लायंस अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, पूर्व केबिनेट सचिव अरविन्द जैन, लायन जगदीश पंचारिया, सतीश बजाज, झमक राठी, निर्मल जैन, अजय गरवाल, गुलजारीलाल त्रिवेदी, रवि शर्मा, सुनील नरूला, राकेश डाबी, हरीश तिवारी, राजेश इंद्र, श्यामलाल चौहान, मनोहर लाल शर्मा, हर्शल धाकड़, कमल जैन सहारा, श्रेणिक बम, स्नेह के बच्चो के अभिभावकगण, स्नेह स्टाफ, सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन स्नेह के उप निदेशक प्रशासनिक महेशचंद्र राठौड़ एवं आभार सुरेन्द्र सिंह चौहान ने माना।
Post a Comment