MP NEWS24- निर्धन परिवार के घर भी खुशियों के दीपक जले। गरीब बच्चे दीपोत्सव की खुशियों पर मायुस नहीं रहें। वह बच्चे भी पटाखे फोडना, मिठाई खाना, घरों पर दीप जलाकर रोशन करना जैसी खुशियॉं मनाना जानते हैं। किन्तु गरीबी ने उन्हें मायुस व मजबुर कर दिया। इसलिए प्रतिवर्ष पोरवाल परिवार निर्धन बच्चों को मिठाई, पटाखे, कपडै आदि खाद्य सामग्री वितरित करते हैं। इस वर्ष भी दीपोत्सव पर्व की खुशियॉं साझा करने के लिए पोरवाल परिवार के सदस्यस्वयं निर्धन गरीब बच्चों के घर जाकर अथवा अपने घर बुलाकर उन बच्चों को मिठाई खिलाई व उनके साथ आतिशबाजी कर खुशियॉं साझा की। महिला मंडल संयोजक मंजुबाला पोरवाल ने बताया कि दीप पर्व की खुशियॉं गरीब बच्चों के साथ मनाने में त्यौहार की खुशियॉं दोगुनी हो जाती है। श्रीमती पोरवाल के मुताबिक दीपपर्व पर महंगाई की मार है। महंगाई के कारण निर्धन परिवार आर्थिक कमजोरी के चलते असहाय, मायूस रहते हैं। इसलिए सामर्थय है तो पर्व पर गरीब च्चों को मदद अवश्य करें।
Post a Comment