MP NEWS24- सामाजिक नारी संगठन द्वारा दीपो का त्यौहार दीपावली के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रूप चौदस बुधवार को भव्य रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।संयोजक सीमा सारस्वत ने बताया कि वार्ड नं. 16 में महिलाएँ एवं बालिकाएँ प्रातः 7 बजे से ही अपने-अपने घरो के सामने रांगोली बनाना प्रारंभ कर दिया था। सभी ने दहेज प्रथा, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सुखा कचरा-गीला कचरा, कोरोना, बेटी है तो कल है, बॉर्डर पर सैनिक जैसे विषयो रांगोली में दर्शाये गये थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियो को पुरस्कार वितरण दोपहर 12 बजे नारायण मांगलिक परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी, भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष सीएम अतुल, सांसद के निजी पीआरओ प्रकाश जैन, किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी, विजय पटेल, आशीष वोरा, वरिष्ठ व्यवसायी रमेशचन्द्र पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने भगवान में चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सभी अतिथियों ने दीपावली के पावन अवसर पर नगरवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की।
रांगोली प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के विजेता राजेश कोटवार रहे जिन्होने देश के सैनिक बॉर्डर पर खड़े होकर देश की रक्षा करते हुए की रांगोली बनाई, द्वितीय पुरस्कार रूपाली पोरवाल को मिला जिन्होने महिला प्रत्येक कार्य को दर्शाया गया था, तृतीय पुरस्कार पुनम पांचाल को मिला जिन्होने स्वच्छता अभियान को दर्शाया। नगर पालिका नागदा द्वारा 40 सांत्वना पुरस्कार प्रतिभागियों को एवं 45 पुरस्कार समिति द्वारा वितरीत किये गये। निर्णायको की भूमिका में निर्मला रावल, उर्वशी शर्मा रही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीमा बिफोर, अन्नपूर्णा शर्मा, किरण रघुवंशी, मधु शर्मा, शकुंतला मकवाना, ऋतू अरोडा, सरोज मकवाना, आशा पोरवाल, शकुन्तला अग्रवाल, कविता तिवारी, ममता पांचाल, दिव्या सारस्वत, चित्रा जैन, पुरूषोत्तम सारस्वत, अग्निवेश पाण्डेय, संतोष शर्मा, पुरूषोत्तम पुरोहित, संदीप चौहान मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीमा सारस्वत ने किया एवं आभार निशा पाल ने माना।
आज़ादी के रंग स्वछता के संग नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा आज वार्ड क्रमांक 16 पाल्या रोड़ में रांगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया 40 से अधिक प्रतिभागियों ने स्वछता के प्रति स्वछता जागरूक रांगोली बनाई गई, सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया की सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नही करेगे, साथ ही साथ स्वछता के प्रति सभी को शपथ दिलाई गई, स्वछता रांगोली प्रतियोगिता में आए प्रतिभागियों को दिव्यांग बच्चो द्वारा बनाए गए दीपक उपहार में दिए गए। सभी से सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं पालीथिन का उपयोग न करने की अपील की गई साथ ही दीपावली पर पटाखों के कचरे को इधर उधर न फेकते हुए अलग रखकर निकाय के कचरा वाहन में डालने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान आयोजक श्रीमती सीमा सारस्वत, स्वछता ब्राड एंबेसडर चित्रा जैन, संदीप चौहान, जितेंद्र राठौर,यश सेन, लक्की सेन, विकास, दिलीप एवं महिला शक्ति उपस्थित थी।
Post a Comment