MP NEWS24- अवैध शराब का परिवहन करते हुए बिरलाग्राम पुलिस को तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।बिरलाग्राम थाना प्रभारी आरके सिंगावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में एएसपी ग्रामीण, एसडीओपी के मार्गदर्शन में बुधवार को श्री सिंगावत के नेतृत्व में फोर्स द्वारा सर्कल भ्रमण के दौरान 3 स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते 3 लोगों को पकड कर कुल 7738 रूपये की अवैध शराब जप्त की गई है तथा एक स्थान पर अवैध जुंआ खेलते हुए 3 लोगों को पकडा गया जिसमें कुल 730 रूपये जप्त किये गये। थाना बिरलाग्राम पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इन स्थानों से पकडी अवैध शराब
श्री सिंगावत ने बताया कि महाकाली ढाबा के सामने बिरियाखेडी रोड पर दोपहर 1 बजे एक आरोपी से 15 क्वार्टर देशी प्लेन शराब एवं 5 लेमाउण्ड कम्पनी की बीयर कुल कीमत 1825, न्यू अपना ढाबा के सामने बिरियाखेडी रोड से दोपहर 1.40 बजे एक आरोी से 12 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, 6 लेमाण्ड कम्पनी की बीयर तथा 5 क्वार्टर मेकडाउल व्हीस्की के 2838 रूपये के जप्त किए गए। रायल प्रजापत ढाबा खाचरौद रोड से 2.20 बजे एक आरोपी से 15 र्क्वाटर देशी प्लेन शराब, 10 पावर कम्पनी की बीयर कुल 3075 रूपये की जप्त की गई।
उन्होंने बताया कि सी-ब्लॅक टापरी पम्प के पास बिरलाग्राम में 3 बजे के लगभग तीन आरोपीयों को जुंआ खेलते हुए पकडा गया तथा उनसे 730 रूप्ये की नगदी तथा ताश पत्ती जप्त की गई। इस कार्रवाई में श्री सिंगावत के अलावा कार्यवाहक प्रआ पुष्पराजसिंह, आरक्षक मनीष व्यास, रामनारायण, जितेन्द्र सेंगर, शोभाराम की भूमिका सराहनिय रही।
Post a Comment