MP NEWS24- बुधवार को कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत इंगोरिया रोड स्थित बीमा अस्पताल में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एलिम्को कम्पनी द्वारा सीएसआर फण्ड से लगाऐ गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुॅंचे। बीमा हॉस्पिटल पहुॅचंे राज्यपाल डॉ. गेहलोत का सिविल हॉस्पिटल नागदा एवं बीमा अस्पताल के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। इस अवसर पर यहॉं बडी संख्या में भाजपा नेता एवं पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। अस्पताल पहुंचने पर बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी, बीमा प्रभारी श्री माठे व अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने उनका पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।ऑक्सीजन प्लांट की बारिकीयों को जाना
डॉ. गेहलोत ने बीमा मंें कोविड-19 के दौरान स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट वर्तमान में ठीक तरह से कार्य कर रहा है कि नहीं इन सभी बातों को बारिकी से परखा। गौरतलब है कि डॉ. गेहलोत ने ही केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रहते हुए नागदा में ऑक्सीजन प्लांट की सौगात अपने मंत्रालय की कम्पनी एलिम्को के सामाजिक उत्तरदायित्व की राशि से प्रदान की थी। ततसमय उक्त प्लॉट को लगाने में 40 लाख से अधिक की राशि का व्यय किया गया है। हालांकि कोविड-19 के बाद से इसकी उपयोगिता काफी कम ही हो रही है।
यह थे उपस्थित
राज्यपाल डॉ. गेहलोत द्वारा प्लांट के निरीक्षण के दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू, सीएम अतुल, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, श्रीमती विमला चौहान, राजेश धाकड, पुनमचंद गेहलोत के अलावा अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, टीआई श्यामचन्द्र शर्मा, मुनपा अधिकारी सीएस जाट, इंजीनियर शाहीद मिर्जा आदि मौजुद थे।
ऑक्सीजन प्लांट के कुप्रबंधन पर खुब बरसे डॉ. गेहलोत
बीमा अस्पताल में लाखों की लागत से लगाऐ गऐ ऑक्सीजन प्लांट के कुप्रबंधन पर डॉ. गेहलोत काफी आगबबुला हुए। उन्होंने अधिकारियों को यह तक कह दिया कि उन्हें इस बात की पुख्ता जानकारी लगी है कि यहॉॅं प्लांट को लेकर स्वास्थ्य विभाग का रवैया काफी लचर है। बीमा अस्पताल के कुप्रबंधन का स्थिति को इस बात से ही समझा जा सकता है कि राज्यपाल के निरीक्षण के पूर्व ऑक्सीजन प्लांट पर सफाई तक नहीं की गई, प्लांट पर काफी धुल एवं गंदगी को देखकर डॉ. गेहलोत काफी नाराज हुए साथ ही बिजली कनेक्शन एवं अन्य सुविधाऐं बीमा द्वारा सिविल हॉस्पिटल प्रबंधन को प्रदान नहीं किए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। ऑक्सीजन प्लांट की तकनिकी खुबियों से डॉ. गेहलोत को स्नेह के श्री मारू ने अवगत कराया।
Post a Comment