MP NEWS24- ताकत और तकनीकी के खेल पंजा कुश्ती का प्रभावी आयोजिन कालिदास अकादमी में संकुल सभागृह में हुआ। स्व. चुन्नी पहलवान यादव एवं कमल पहलवान की स्मृति में उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ एवं आयरन जीम के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में 135 महिला प्रतियोगियों ने भाग लिया। स्पर्धा का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के मुख्य आतिथ्य, एवं राज्य शरीर सौष्ठव के चेयरमेन प्रेमसिंह यादव, मप्र पंजा कुशमी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर शेखावत के आतिथ्य में हुआ। पांच किलो समूह में 35 महिला आर्य रेसलर खिलाडिय़ों में नागदा के बाबा हेल्थ टेम्पल की नीलम राय ने श्रेष्ठ ताकत और तकनीकी का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक हासिल किया। पुरुष वर्ग में अजय वरतिया, संदीप मीणा, अंकुश रघुवंशी, भारत भाबर, उमेश गुर्जर ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर को अतिथियों ने कोच संजय सूलानिया का खेल अभिनंदन सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर उष शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, इंडियन बॉडी बिल्डर्स एसो. के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतिन तिवारी, शैलेंद्र व्यास, जितेंद्रसिंह कुशवाह, प्रतीकसिंह तोमर ने किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का डॉ. केबी गुप्ता, डॉ. राजीव सुलानिया, बीएल सुलानिया, संजयसिंह राणावत, संजय चौहान, पवन रावल, मनीष कपासिया, अभिजीत सुलानिया, कोस्तुभ सुलानिया, विजय बेडवाल, जीएल मीणा, जीवन गोस्वामी, दिनेश पाटीदार, सतीश पोरवाल, अशोक परमार,नितेश पांचाल, हेमंत सुलानिया, भव्यांश सुलानिया, राजेश मीणा, ओपी मीणा, मुकेश चौहान आदि ने खुशी जाहिर की।
Post a Comment