MP NEWS24- दीपोत्सव के बाद मनाया जाना वाला पूर्वांचलवासियों की आस्था के पर्व छठ को लेकर मंगलवार को स्थानिय विश्राम गृह पर अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्वांचल समाज के वरिष्ठों के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के पश्चात अधिकारियों एवं पूर्वांचलवासियों द्वारा नायन डेम, मेहतवास घाट एवं हनुमान घाट पर स्थित घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा नपा के अधिकारियों को निर्देशित किया।छठ पर्व को लेकर आयोजित बैठक में एसडीएम गोस्वामी एवं सीएसपी मनोज रत्नाकर की उपस्थिति हुई। बैठक में एसडीएम ने बताया कि छठ घाट पर आने-जाने हेतु नगरपालिका के माध्यम से पंजीयन कराना होगा, व्रत वाली महिला के साथ सिर्फ एक अडेंर को अनुमति होगी। घाटा पर पूजा के लिए कोई पक्का निर्माण नहीं होगा, घाट पर कोई भी सामाजिक संस्था चाय नाश्ते की व्यवस्था नहीं करेगी। लैंक्सेस उद्योग द्वारा घाट पर प्रकाश व्यवस्था, ग्रेसिम उद्योग द्वारा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। चंबल नदी में पानी के जलस्तर को देखते हुए होमगार्ड्स के जवान तीनों घाट पर नाव सहित तैनात रहेंगे। बैठक में तहसीलदार आशीष खरे, टीआई श्यामचंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार नितिन छलोत्रे, बिरलाग्राम इंचार्ज टीआई आरके सिंगावत, सीएमओ सीएस जाट, नपा इंजीनियर शाहिद मिर्जा, जितेंद्र पटेल, ग्रेसिम व लैंक्सेस के अधिकारी, लोनिवि के प्रमोद मकवानी, अरुण दुबे, सीडीपीओ मुकेश वर्मा, निलेश रघुवंशी, कन्हैयालाल चौहान, कुशल धोलपुरे, राकेश निषाद, राजेश इंद्र आदि मौजूद रहे।
Post a Comment