MP NEWS24- जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सुबोध स्वामी ने प्रेस बयान जारी कर नगर पालिका प्रशासन को चेतावनी दी है कि शहर की विभिन्न सडकों पर गड्डों को यदि 15 दिवस में नहीं दुरूस्त किया गया तो कांग्रेस स्वयं उक्त गड्डों को दुरूस्त करने कार्य जनसहयोग से करेगी। इस आशय का एक ज्ञापन भी उनके द्वारा एसडीएम एवं नपा प्रशासक आशुतोष गोस्वामी को सौंपा है।क्या है मामला
श्री स्वामी ने बताया कि उज्जैन फाटक से लेकर नए ओवर ब्रिज होते हुए बिरलाग्राम बाजार जनसेवा चिकित्सालय मेतवास दुर्गापुरा जाने के सभी रास्ते जीर्ण शीर्ण हो रहे हैं उबड़ खाबड़ रास्तों पर नागरिकों का चलना दूभर हो गया है। आए दिन छात्र-छात्राओं व नागरिकों के साथ दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें वे चोटिल हो रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य यह है कि ना तो शासन प्रशासन ना ही उद्योग प्रबंधन जिसकी जिम्मेदारी इन सड़कों को दुरुस्त करने की है इस और ध्यान दे रहे हैं। शासन प्रशासन व उद्योग प्रबंधन के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण आज नागरिक उबड़ खाबड़ एवं गड्ढों भरी रोड पर चलने एवं घायल होने पर मजबूर हो रहे हैं।
स्वामी ने कहा कि शासन प्रशासन व नागरिकों द्वारा कई बार उद्योग प्रबंधन को इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन उद्योग प्रबंधन द्वारा गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा गया है कि हमारे पास इसके लिए बजट नहीं है, इसे इसे शहर का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि हजारों करोड़ रुपए का मुनाफा कमाने वाले उद्योग नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा रहे हैं। वहीं शासन-प्रशासन प्रबंधन की नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है। जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से घायल नागरिक एवं स्कूली विद्यार्थियों का आक्रोश शासन-प्रशासन एवं उद्योग प्रबंधन के प्रति गहराता जा रहा है शासन प्रशासन द्वारा इस गंभीर समस्या की ओ
र ध्यान नहीं दिया गया तो हम जन सहयोग से कांग्रेस जन सहयोग से सड़क को दुरुस्त कर आएगी।
Post a Comment