MP NEWS24- भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अन्तर्गत क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश की ग्रामीण बैंकों द्वारा खाचरौद विकासखण्ड में अभी तक 500 हितग्राहियों को ग्यारह करोड पचास लाख का ऋण विभिन्न कार्यों के लिए वितरित किया जा चुका है। आर्थिक रूप से कमजोर हितग्राहियों को ऋण प्रदान करने पर ही अमृत महोत्सव योजना का उद्देश्य सफल हो पाएगा।उक्त विचार विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने भारत सरकार के वित्तीय विभाग एवं एसएलबीसी भोपाल के निर्देशानुसार आयोजित क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
श्री गुर्जर ने कहा कि कोरोना के कारण आर्थिक रूप से कमजोर तबके के व्यक्ति की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है उन्हे आर्थिक मदद व कार्यों की आवश्यकता है शासन का दायित्व है कि आर्थिक रूप से कमजोर तबको को उपर उठाने के लिए अधिक से अधिक ऋण वितरित करे तथा अन्य योजना बनाकर उन्हें उंचा उठाने का कार्य किया जाना चाहिए। आज के कार्यक्रम में 150 हितग्राहियों को दो करोड पचास लाख का ऋण वितरण किया गया है और खाचरौद विकासखण्ड में 16 अक्टुबर 2021 से अभी तक पांच सौ हितग्राहियों को साडे ग्यारह करोड रूपये का ऋण प्रदान कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।
इस अवसर पर क्षैत्रीय प्रबंधक विमल जैन, एलडीएम संदीप अग्रवाल, डीडीएम चौरासिया जी, एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार, जनपद सीईओ जीम्मी बाहेती सहित विकासखण्ड अन्तर्गत संचालित विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक, हितग्राहियों व बैंकों के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा शिक्षा की देवी मां सरस्वती का द्वीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की गई। अतिथियों का पुष्प गुछ से स्वागत क्षैत्रीय प्रबंधक व डीडीएम व एलडीएम सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने किया। कार्यक्रम का संचालन अंशिका सोनी ने किया व आभार गौरव सीनम ने माना।
Post a Comment