नागदा जं.-नागरिक अधिकार मंच ने सांठगांठ से अयोग्य नगर पालिकाओ को पुरस्कार बांटने वाले दोषियो पर कार्यवाही की मांग की

MP NEWS24- एनजीओ के माध्यम से सांठगांठ कर नगर पालिका के पुरस्कार बाँटे जा रहे। प्रभारी सीएमओ दबाव के चलते पुरस्कार देने की वसूली आनलाईन के चल रहे गोरखधंधे से एनजीओ के प्रभारी के माध्यम से सौदेबाजी कर आनलाईन मेसेज पोस्ट डलाकर यह पुरस्कार बांटे जा रहे है। इस आनलाईन पुरस्कार में आम जनता को कोई लेना देना नही। पूर्व की लिखी लिखाई स्क्रिप्ट की खानापूर्ति कर पुरस्कारों का खेल खेला जा रहा है। मंत्रालय द्वारा भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिये राष्ट्रपति को बुलाकर इस वसूली की व्यवस्था को वैधानिक जामा पहनाने का प्रयास किया है।

नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष अभय चोपड़ा और संयोजक बन्ना शैलेन्द्रसिंह चौहान ने बतलाया कि प्रभारी सीएमओ की नगर पालिकाएँ धड़ाधड़ इनाम जीत रही और क्वालीफाईड सीएमओ की नगर पालिकाए पीछे रह रही है। नागदा में धरातल पर बहुत अव्यवस्था है और धड़ल्ले से पुरस्कार जीते जा रहे है। मंत्रालय के वारिष्ठ अधिकारियो की सांठगांठ से सफाई कार्यों के गैर कानूनी इनाम देने वाले एनजीओ के आशीष कानूनगो के माध्यम में बाँटकर नगर पालिकाओ से जनता का धन लूटा जा रहा है। नगर पालिकाओ के जिन कार्याे के आधार पर इनाम बाँटे जा रहे उस व्यवस्था की उच्चस्तरीय जाँच की जानी चाहिये एवं इनाम प्राप्त करने वाली नगर पालिका के अतिरिक्त आम जनता को तथा अन्य नगर पालिका को सूचना ही नही दी जाती है। इस षडयंत्र में शामिल दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। नागदा नगर पालिका में सुवरो व सान्डो का विचरण, घटिया सफाई व्यवस्था से आक्रोशित जनता के मुँह पर तमाचा है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget