MP NEWS24- महासति पुण्यशिलाजी ने धर्मसभा में कहा कि आज मानव जितनी सुविधा अपने लिये जुटाता है वे सुविधा ही दुविधाओं के कारण बनती जाती है। अति हर चीज की अच्छी नहीं होती है। हमें अपना जीवन प्राकृतिक तरीके से जीना चाहिये वरना तकलीफ में अपना विवेक खोता चला जाता है और हमारी प्रवृत्ति भी वैसी ही होती जाती है। महासति आस्थाजी म.सा. ने कहा कि श्रद्धपूर्वक किया गया कार्य हमेशा सफल होता है।स्थानकवासी जैन के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि तेले की तपस्या की लड़ी में बेला आज श्रीमती प्रीति भटेवरा द्वारा किया गया। आगत अतिथियों का अतिथि सत्कार श्री अमरचन्दजी महेन्द्रजी राजावत जैन द्वारा किया गया।
पांच दिवसीय वरण एकसना के प्रारम्भ में प्रथम दिवस सभी खाद्य वस्तुएँ सफेद रंग की बनाई गई जिसमें चांवल इटली होती है। चातुर्मास समिति एवं श्रीसंघ के सभी वरिष्ठो ने वरण एकासना में अपना योगदान सेवा प्रदान की गई।
Post a Comment