नागदा जं-परमारखेडी के ग्रामीणों का पानी का बील उद्योग करे वहन, ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

MP NEWS24- ग्राम परमारखेडी के ग्रामीणजनों ने मंगलवार को एक ज्ञापन एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि ग्राम परमारखेडी में ग्रामीणों से वसुली जाने वाली पेयजल की राशि का वहन उद्योग द्वारा किया जाऐ। समस्या का सात दिवस में निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी ग्रामीणों ने दी है।

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने मांग की कि 22 गांवों में कंपनी की गैस व रसायन से प्रभावित होकर भ्ूामि कृषि योग्य नहीं रही है, जिससे किसान कृषि कार्य करने से वंचित होते जा रहे हैं। इतना ही नहीं किसी भी जल स्त्रोत में पीने लायक पानी नहीं बचा है। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में 10 गांवों तक पीने योग्य पानी उद्योग द्वारा भेजा जाता था, लेकिन उसे भी अब बंद कर दिया है। अब हर गांव में टंकी के माध्यम से पानी पहुॅंचता है जिसका नल कनेक्शन हर घर तक नहीं पहुॅंच पाया है और इसका पैसा भी मनमाने तरीके से वसुला जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत परमारखेडी में जो पूर्व में बिमारियों से ज्यादा पिडित और प्रभावित है समस्त नल कनेक्शन कंपनी सीएसआर फण्ड या अन्य तरीके से इसका पैसा वहन करें या फिर हमें किसी भी माध्यम से पानीी पहुॅंचाये।
ज्ञापन देते समय भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष बल्लू गुर्जर, मदनसिंह, राजेश, अर्जुनसिंह, हाकमसिंह, ईश्वर, भैरूसिंह, सवजी परमार खेड़ी सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget