MP NEWS24- कोरोना महामारी के चलते विगत 2 वर्ष से अधिक समय से पश्चिम रेल्वे के रतलाम मंडल के अंतर्गत चलने वाली कई पेसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनो का संचालन बंद है। कोरोना पाबंदी के सभी नियम समाप्त हो चुके हैं, ऐसे में सभी ट्रेनो का संचालन पूर्ववत किया जाए इस हेतु गुरूवार राजेश सकलेचा एवं मनीष भंडारी द्वारा डीआरएम विनीत गुप्ता के नाम एक पत्र स्टेशन प्रबंधक हनुमानप्रसाद शर्मा को सौपा एवं ट्रेनो के संचालन पूर्ववत करने का अनुरोध किया।पेसेंजर ट्रेनो के बंद होने से रोजगार एवं शिक्षा के लिये नियमित अपडाउन करने वाले पासधारको के लिये समस्या बनी हुई है। अनलॉक प्रक्रिया के तहत कुछ ट्रेनो का संचालन पुनः बहाल हो गया है, ऐसे में पूर्व में चलने वाली अनारक्षित पेसेंजर ट्रेन रतमाल-मथुरा, इन्दौर-नागदा-नागदा, फिरोजपुर-मुम्बई जनता एक्सप्रेस ट्रेनो का संचालन पूर्व की तरह चालु कर तथा बीना नागदा एवं कोटा नागदा पेसेंजर ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाया जाकर आम जनता को राहत प्रदान करें। जयपूर पूणे एक्सप्रेस (02940/02939) का नागदा स्टेशन पर स्टापेज किया जावे। साथ ही रेल मंत्रालय द्वारा दाहोद से भोपाल चलने वाली डेमू में कुछ डिब्बो को अनारक्षित किया गया है परन्तु भोपाल से दाहोद जाने वाली ट्रेन को पूर्णतः आरक्षित रखा गया है जिससे अपडाउनर्स एवं आम यात्री परेशान हो रहे है।
मासीक सीजन पास भी अभी तक नहीं हुआ प्रारंभ
उक्त ट्रेनो के संचालन होने से रतलाम मंडल के अंतर्गत आने वाले पास धारक कर्मचारी, विद्यार्थी एवं रोजगार हेतु प्रतिदिन अपडाउन करने में राहत मिलेगी। साथ ही साथ ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ट्रेनो के संचालन के साथ पूर्व की तरह पासधारको को पास पूर्व अनुसार शुल्क लेकर बनाया जावे।
Post a Comment