MP NEWS24- मन को सदा पवित्र रखना आवश्यक है मन जितना पवित्र होगा पृवृति उतनी ही पवित्र होगी और हर क्षैत्र में कार्य उतने ही बलशाली और स्थाई होगें। 1008 संत श्री मंगलदासजी महाराज महान विभूति है महान आत्मा है इन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन परोपकर, सत्संग, भक्ति भाव, ईश्वर पूजा आराधना से व्यक्त किया है उक्त विचार विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने खेडापति हनुमान मंदिर पर भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा व विशाल भण्डारे के आयोजन में हजारो भक्तों की उपस्थिति में व्यक्त किए।श्री गुर्जर ने कहा कि महान आत्माएं परोपकार की कर सम्पूर्ण समाज को एक नई दिशा प्रदान करते है पूण्यात्मा ही ऐसे कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देते है।
खेडापति हनुमान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गोविन्द भरावा ने बताया कि आज 21 कुंण्डीय श्रीराम मारूति महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर विधायक दिलीप गुर्जर विशाल भण्डारा व महाप्रसादी के लाभार्थी रहे इन्होंने भण्डारे के लिए पांच लाख इक्यावन हजार रूपये समिति को प्रदान किए तथा समस्त साधु, संतों, आचार्यों, बाह्मणों को दक्षिणा भी दी। भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद का लाभ लिया।
श्री भरावा ने कहा कि संत श्री व विधायकजी के कर कमलों से नौ दिवस यज्ञ में बैठे समस्त यजमानों का, ब्राह्मणों का, आचार्यों का प्रतिक चिन्ह भेंट कर दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बाबूलाल गुर्जर, राधे जायसवाल, मनोज राठी, मोहनलाल ठन्ना, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, धारासिंह सुरेल, सुरेश उपाध्याय, रामलाल मुकाती, राजु परमार, नमित वनवट, मनोज मेहता, मनीष गुप्ता, निज सचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, भेरूपुरी गोस्वामी, चंपालाल चौधरी, हिरालाल पाटीदार, राजेन्द्र जैन, गोपाल अरोडा, आकाश कपूर, माणकदास बैरागी, लोकेश चौहान, जगदीश मालवीय, निर्भयराम चन्द्रवंशी सहित बडी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
Post a Comment