MP NEWS24- कोरेाना महामारी से बचाव हेतु टीके की पहली एवं दुसरी डोज लगाने हेतु गुरूवार को महाअभियान के तहत नागदा-खाचरौद विकासखण्ड को सबसे अधिक लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य को पुरा करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी कमर कस रखी थी। स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग आदि के अधिकारी, कर्मचारी इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु रात 8 बजे तक जुटे रहे। अधिकारियों, कर्मचारियों मेहनत रंग भी लाई तथा अनुभाग ने इस लक्ष्य को पुरा करते हुए क्षेत्र में नागदा अनुभाग अंतर्गत 13 हजार टीके एक दिन में लगाए गए है। इस महाअभियान में सबसे अधिक डोज द्वितीय लगाई गई है।महाअभियान के तहत लगाए गए टीके
कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण के पहले डोज के बाद दूसरे डोज को पूरा करने के लिए टीकाकरण का महाभियान चला। इसमें जिलेभर में सबसे अधिक लक्ष्य नागदा-खाचरौद विकासखंड को 33 हजार 535 टीके लगाने का दिया गया था। जिसको लेकर नागदा-खाचरौद विकासखंड के अधिकारियों द्वारा कर्मचारियांे की बैठक भी ली गई थी, ताकि लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया जा सके। टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विकासखंड में 104 टीकाकरण केंद्र बनाए थे इसमें नागदा नगर में 11 टीकाकरण केंद्र, उन्हेल में 3 और ग्रामीण क्षेत्र में 35 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इसके अलावा 3 मोबाइल टीम ग्रामीण क्षेत्र और 2 मोबाइल टीम शहरी क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर टीकाकरण करती रही। टीकाकरण हेतु वैक्सीनेटर की कमी से परेशानी आ रही थी, स्वास्थ्य विभाग के पास 84 वैक्सीनेटर थे। ऐसे में बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी द्वारा 20 वैक्सीनेटर की मांग जिला चिकित्सालय से की गई। जिस पर 20 वैक्सीनेटर को भेजा गया था।
इनका रहा योगदान
अनुभाग में टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सुबह से ही एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी, एसडीएम कार्यालय के महेन्द्र अरोडा, स्वास्थ्य विभाग के नितेश उपाध्याय के अलावा राजस्व विभाग, पंचायत सचिव, राजस्व विभाग का अमला, महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के अलावा शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों का सहयोग भरपुर प्राप्त हुआ। जिसका परिणाम रहा कि अनुभाग में 13 हजार से अधिक टीके सायं 7 बजे तक लग चुके थे तथा टीकाकरण रात 8 बजे तक चलता रहा।
Post a Comment