नागदा जं-मावठे की बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट, कंपकपाती सर्दी प्रारंभ

MP NEWS24 -गुरूवार की दोपहर में एकाएक प्रारंभ हुई बारिश के बाद शहर एवं आसपास के क्षेत्रों का तापमान काफी गिर गया है। बुधवार से ही मौसम के मिजाज कुछ इसी तरह से दिखाई दे रहे थे, कभी धुप-कभी छाव जैसी स्थिति एक दिन पूर्व से ही बन गई थी। ऐसे में गुरूवार को बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की गई थी। दोपहर बाद बुंदाबांदी से प्रारंभ हुआ बारिश का दौर शाम तक चलता रहा जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है वहीं नागरिकों को सर्दी के मौसम में छतरी एवं रेनकोट निकालने के लिए भी मजबुर होना पडा।

दोपहर में बुंदा-बंादी से प्रारंभ हुआ बारिश का दौर देर शाम तक चलता रहा। शाम को ठंडी-ठंडी बारिश की बुंदे तेज हो गई तथा तेज बारिश के बाद शहर का तापमान एकदम से गिर गया। बारिश के बाद से ही काफी ठंड महसुस की जा रही है, जिसके चलते उनी स्वेटर एवं जैकेट आदि भी एकाएक बाहर निकल आए। बारिश के चलते शहर के व्यापार भी इसका काफी प्रभाव दिखाई दिया तथा बारिश एवं ठंड के कारण शाम को बाजार में सन्नाटा पसर गया था। अत्य आवश्यक कार्यो हेतु ही शहरवासी बाहर निकलते दिखाई दिए। सर्द मौसम में घरों में व्यंजन बनाने का दौर भी चल पडा तथा चाय की चुस्कीयों के बीच पकोडे एवं अन्य व्यंजनों का भी आनंद नागरिकों ने लिया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget