MP NEWS24-एक अकेले श्वान व किसी भी जानवर को पत्थर मारने पर वह डर के भाग जाता है, लेकिन वहीं पत्थर मधुमक्खी के छत्ते पर मारना तो दूर ऐसा करने का विचार भी मुश्किल होता है। जिसका एक मात्र कारण है एकता और यही एकता अगर हम धर्म व जाति, गरीबी अमीरी का भेदभाव किए बिना दिखाऐगे तो दूसरे देश का हमारे और हमला करना तो दूर सोचना भी मुश्किल होगा। जो देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण की भूमिका को आसान करेगा।यह बात गुरूवार को शेषशायी कॉलेज में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी आर्ची अग्रवाल ने कहीं। उक्त कार्यक्रम सांसद के निजी पीआरओ प्रकाश जैन की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा संत रामानुराग रामस्नेही, मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल,पूर्व नपाअध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौहान व शेषशायी कॉलेज प्राचार्य दीपक कुमार शर्मा रहे।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सलोनिया, हरचरण सिहं चावला व प्रफुल्ल शुक्ला उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में करीब 30 युवायों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर आर्ची अग्रवाल, द्वितीय सुरभी पुरोहित व तृतीय मानस पुरोहित रहे। नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॉक समन्वयक लोकेन्द्र तंवर ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर चयनित युवाओ की प्रतियोगिता अब जिला स्तर पर दिसंबर माह में आयोजित होगी। इस अवसर पर शेषशायी कॉलेज प्रबंधक धर्मेन्द्र गुप्ता, केन्द्र के शुभम परमार, अनिल सोनी, पुष्पेंद्र सोलंकी, रोहितसिंह सिसोदिया, दिलीप डाबी, जितेन्द्र सेंगर आदि मौजूद रहे।
Post a Comment