नागदा जं-कोरोना बेक, प्रशासनिक अधिकारियों ने सडकों पर निकल कर दी समझाईश आज से दुकानदारों के टीकाकरण की जांच करेंगे अधिकारी

MP NEWS24- कुछ महीनों की राहत के बाद अब फिर से कोरोना का अलर्ट हो गया है। इंदौर सहित प्रदेश के कुछ अन्य नगरों में कोरोना के केस सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है। नगर में जून 2021 के बाद से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई भी लगभग पूरी तरह खत्म हो चुकी है। जिसके कारण लोगों ने मास्क तक लगाना छोड़ दिया है।

सोमवार को एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, नपा सीएमओ सीएस जाट, मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा सहित प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के अन्य अधिकारियों ने पुराना बस स्टैंड, रामसहाय मार्ग, एमजी रोड, कन्याशाला चौराहे सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया। लगभग सभी जगह लोगों में मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने की स्थिति सामने आई। इस दौरान व्यापारियों सहित आम लोगों को भी मास्क पहनने की समझाइश दी गई। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि अभी केवल समझाइश दे रहे हैं। इसके बाद चालानी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम गोस्वामी ने बताया नगर में पैदल भ्रमण कर व्यापारियों सहित आम लोगों को अभी समझाइश दी गई है, इसके बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिसमें मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार से अधिकारी दुकानदारों के वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट की करेंगे जांच
मंगलवार को एसडीएम श्री गोस्वामी द्वारा आदेश जारी करते हुए चार अधिकारियों को टीकाकरण प्रमाण-पत्र की जांच करने हेतु निर्देशित किया है। एसडीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कलेक्टर के आदेशानुसार कोविड-19 का पहला एवं दूसरा डोज सभी को शीघ्र लगाया जाना है। इस हेतु सभी दुकान, प्रतिष्ठान मालिकों एवं सभी दुकानों व हाथ ठेलागाडी व्यवसायियों एवं दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 का पहला एवं दुसरा डोज लगाया गया है या नहीं इसकी जांच हेतु नवीन छलोत्रे नायब तहसीलदार, मुनपा अधिकारी सीएस जाट, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, नपा कर्मचारी पवन भाटी को दल में शामिल किया गया है। उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय-समय पर दुकानों, प्रतिष्ठानों व हाथ ठेला के मालिकों व कर्मचारियों के द्वारा टीकाकरण संबंधी प्रमाण-पत्रों की जांच करेंगे तथा बीना टीकाकरण करवाऐ कोई भी व्यक्ति व्यवसायिक गतिविधियों में संलग्न पाया गया तो उसके विरूद्ध जुर्माना कार्रवाई भी की जाऐगी

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget