MP NEWS24- मध्यप्रदेश शासन के मंत्री परिषद के सर्व सम्मति से स्वीकृत प्रस्ताव पर नागदा को जिला बनाने की अधिसूचना जारी कर अन्तिम प्रक्रिया दावे आपत्ति आमंत्रित कर नागदा को जिला बनाने के आदेश प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र ई-मेल कर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने की है।मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गजट नोटिफिकेशन किए जाने की मांग की
श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि नागदा को जिला बनाने हेतू कलेक्टर उज्जैन के प्रस्ताव पर शासन द्वारा परीक्षण उपरांत 18 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की अध्यक्षता में म.प्र. शासन की मंत्री परिषद् की बैठक में नागदा को जिला बनाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया था।
श्री गुर्जर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में क्षैत्र की जनता से जो वादा किया था उसे कांग्रेस सरकार ने पुरा किया था यदि कांग्रेस सरकार सिर्फ कुछ दिन ओर रहती तो गजट नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पुरी होकर नागदा जिला बन चुका होता।
चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ने जनआशीर्वाद यात्रा में की थी घोषणा
श्री गुर्जर ने कहा कि वर्ष 2013 व 2018 की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नागदा आगमन पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा नागदा को जिला बनाने की घोषणा की थी। भारतीय जनता पार्टी व विधानसभा व लोकसभा भाजपा उम्मीदवारों द्वारा भी नागदा की जनता से वादा किया गया था।
मात्र गजट नोटिफिकेशन होना शेष
श्री गुर्जर ने कहा कि शासन की प्रक्रिया अनुसार जिला बनाने के केबिनेट मे पारित प्रस्ताव के क्रियान्वयन किये जाने के लिये राजपत्र (गजट) मे अधिसूचना जारी कर जिला घोषित करने की अन्तिम प्रक्रिया पर दावे आपत्तियां आमंत्रित करने की प्रक्रिया है। मंत्रिमंडल द्वारा परित प्रस्ताव का राज्य शासन द्वारा अतिशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन किया जाना चाहिये था परंतु कोविड-19 व लॉकडाउन के चलते जनता कि आवश्यक स्वास्थ्य सेवा को देखते हुए शासन द्वारा अधिसूचना जारी नही हो पाई थी।
जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए
श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी से अनुरोध किया है कि जनभावना के अनुरूप कलेक्टर उज्जैन द्वारा नागदा, खाचरौद, महिदपुर, आलोट विधानसभा क्षैत्र की तहसीलों को जोडकर नागदा को जिला बनाने के मंत्री परिषद् की बैठक में स्वीकृत प्रस्ताव पर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दावे आपत्ति आमंत्रित करने के आदेश प्रदान कर जिला बनाने की घोषणा करें।
Post a Comment