नागदा जं-बिरलाग्राम की सडकों का मरम्मतीकरण प्रारंभ, एक माह में होगा संपूर्ण कार्य, हर 10 दिन में देना होगी प्रगति रिर्पोट

MP NEWS24- उज्जैन फाटक से लेकर नए और ब्रिज होते हुए बिरलाग्राम बाजार, जनसेवा चिकित्सालय, दुर्गापुरा, मेतवास की जीर्ण-शीर्ण सड़कों को मरम्मत करने हेतु ग्रेसिम उद्योग द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी से एक माह का समय मांगा गया है।

उल्लेखनीय है कि सड़क मरम्मतीकरण के लिए 15 नवंबर को जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी द्वारा एसडीएम को एक आवेदन देकर उद्योग से मांग की गई थी, इसके बाद उद्योग द्वारा पैंचवर्क नहीं करने पर 144 का आवेदन प्रस्तुत कर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी से प्रगति रिपोर्ट उद्योग द्वारा प्रस्तुत करने की मांग की थी। एसडीओ कोर्ट द्वारा उद्योग को जवाब देने के लिए 8 तारीख निश्चित की गई थी।
बुधवार की निर्धारित तारीख पर ग्रेसिम की ओर से पैरवी कर रहे अभिभाषक मुकेश सुराणा ने 5 बिंदुओं का लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उद्योग ने 7 दिसंबर से सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है एक माह के भीतर मरमतीकरण का कार्य कर दिया जाएगा। इस पर न्यायालय ने सख्त रूख अपनाते हुए उद्योग के अभिभाषक से प्रति प्रश्न करते हुए पूछा कि इतना विलम्ब क्यों हुआ ? क्या आप किसी हादसे का इंतजार कर रहे थे ? कानूनन जिम्मेदारी यह आपकी है।
इस अवसर पर आवेदक की ओर से पैरवी कर रहे अभिभाषक ने न्यायालय से अनुरोध किया कि प्रत्येक 10 दिन में प्रगति रिपोर्ट पेश करने के लिए उद्योग को आदेशित किया जाए। न्यायालय ने उद्योग को आदेशित किया कि जिन स्थानों पर आम जनमानस का आवागमन ज्यादा है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मेंटेनेंस किया जाए साथ ही हर 10 दिवस में इस कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए अगली तारीख 17 दिसंबर तय की गई है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget