नागदा जं.-अभिभाषक संघ अध्यक्ष पद हेतु चार उम्मीदवार मैदान में, 17 को होगा मतदान

MP NEWS24- अभिभाषक संघ नागदा के 17 दिसम्बर को होने वाले निर्वाचन को लेकर सोमवार को नामांकन पत्र वापस लिए जाने का आखरी दिन था। चुनावी समीकरण और जोडतोड की राजनीति के बाद ऐनवक्त पर अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद अब अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशीयों के बीच मुकाबला होगा। अन्य किसी पद के उम्मीदवार ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस नहीं लिया है।

होने वाले निर्वाचन को लेकर सबसे अधिक 9 नाम निर्देशन पत्र अध्यक्ष पद के लिए 9 दाखिल हुए थे। जिसको लेकर चुनाव में सरगर्मी बढ गई थी। अभिभाषकों के गुटों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा था कि कुछ उम्मीदवार अपने नाम वापस ले लें। हुआ भी कुछ ऐसा ही और 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। चुनाव अधिकारी राजेश तिवारी और सहायक चुनाव अधिकारी गोपाल सिंह देवडा एवं दीपक नेगी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सुरेश जैन, सुशीला पाल, रमेशचन्द्र चंदेल, देवेन्द्रसिंह रघुवंशी और राधेश्याम सोनी ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए हैं। उनके द्वारा जमा अमानत राशि वापस भी कर दी गई है।
17 दिसम्बर को होगा निर्वाचन, 113 मतदाता अपने मत का करेंगे उपयोग
अभिभाषक संघ चुनाव में नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया होने के बाद अब 17 दिसम्बर को मतदान होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी तिवारी के अनुसार कुल 113 मतदाता मतदान में भाग लें सकें। 17 दिसंबर की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की होगा। पश्चात उसी दिन मतान के बाद मतगणना की जाएगी और परिणामों की घोषणा भी की जाऐगी।
यह हैं मैदान में
अभिभाषक संघ निर्वाचन में अध्यक्ष पद हेतु नाम वापसी के पश्चात मैदान में जो अभ्यर्थी बचे हैं उनमें प्रमुख रूप से विजयसिंह वर्मा, नदीमउद्दीन कुरैशी, अनोखीलाल सिसौदिया और विनोद रघुवंशी प्रमुख हैं। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु अब्दुल खलील खान (पठान), अनिल कुमार मीणा एवं शकेब एहमद, सचिव पद हेतु नितिन कुमार जैन, अनिल कुमार बनवार, स्मिता कुमार, कोषाध्यक्ष पद हेतु - राजेन्द्र गुर्जर एवं राजकुमार मिमरोट, सहसचिव पद हेतु - विनोद सोनी एवं दीपा गेहलोत, पुस्तकालय सचिव शैलेन्द्रसिंह पंवार एवं जितेंद्र सुनेरी के लिए मतदान होगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget