नागदा जं.-पौती के जन्म पर राठी परिवार ने लिया प्रतिवर्ष ब्राह्मण परिवार की कन्याओं के कन्यादान का संकल्प तीसरे वर्ष में दवे परिवार की बेटी का कन्यादान करने जावरा पहुॅंचा परिवार

MP NEWS24-पौती के जन्म की खुशी में नागदा के व्यवसायी मनोज राठी ने उसके सयानी होने तक 22 ब्राह्मण कन्याओं का कन्यादान करने का संकल्प तीन वर्ष पूर्व लिया था। श्री राठी ने लिए गए संकल्प के मुताबिक सोमवार को सपरिवार जावरा पहुॅंच कर नागदा पाडल्या कला निवासी पुष्करलाल दवे की सुपुत्री दिपीका दवे के विवाह समारोह में पहुॅंच कर नवदंपत्ति को आशीर्वाद देने के साथ विवाह की रस्म के दौरान श्री दवे की सुपुत्री का कन्यादान करते हुए उसे उपहार आदि भेंट किए।

श्री राठी ने अपने बडे पुत्र कुणाल व बहु नेहा को विवाह उपरांत पुत्रीरत्न के रूप में ध्रुवी राठी का आगमन होने की खुशी पुरे परिवार के साथ मनाते हुए यह संकल्प लिया था कि पौती के 21 वर्ष की आयु हो जाने तक प्रतिवर्ष एक ब्राह्मण कन्या का कन्यादान करेंगे। तीसरे वर्ष में जावरा में आयोजित विवाह समारोह में श्री राठी व उनका परिवार दवे परिवार के आमंत्रण पर न सिर्फ शामिल हुआ बल्कि उन्होंने वहॉं दवे परिवार की खुशियों का हिस्सा बनकर श्री दवे की बेटी दिपीका जिनका विवाह जावरा निवासी सौरभ शर्मा से हुआ का कन्यादान कर उपहार आदि भेंट किए।
श्री राठी ने बताया कि संकल्प के मुताबिक ब्राह्मण परिवार की कन्याओं के कन्यादान का सिलसिला अनवरत आगे भी चलता रहेगा। दवे परिवार के विवाह समारोह में श्री राठी के अलावा उनकी धर्मपत्नि नीता राठी, पुत्र वैभव राठी सहित दवे परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget