नागदा-बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण मे भंतें महाराज के साथ आये तीन संतो को पिछे बैठाकर कथित रूप से अपमानित करने व अन्य अनियमितताओं के लिये दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु नागरिक अधिकार मंच ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया।

MP NEWS24- रविवार को हुए बाबा साहेब मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे भंते महाराज के साथ में आये तीन संतो को पीछे बैठाकर कथित रूप से उन्हें अपमानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में हुई अन्य अनियमितताओं के लिये दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु नागरिक अधिकार मंच नागदा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को दिया गया।


नागरिक अधिकार मंच नागदा के अध्यक्ष अभय चोपडा एवं संयोजक शैलेन्द्र चौहान एडवोकेट ने बताया कि भारतीय संस्कृति मे संतो के सम्मान की गौरवशाली परम्परा रही है। राजभवन मे राजा से भी ऊँचा आश्रम हमेशा सन्तो का रहा है। लेकिन नागदा नगर पालिका के द्वारा प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम मे सन्तो की गरिमा के अनुरूप सम्मान नहीं देकर समस्त धर्म प्रेमी जनता की धार्मिक भावना पर ठेस पहुंचाई है एवं संतो के सम्मान मे जल की व्यवस्था और अन्य व्यवस्था नही करना भारी चूक है। जिसका नागरिक अधिकार मंच कठोर शब्दो मे भर्त्सना करते हुए दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही की जाना चाहिये। साथ ही लोकतांत्रिक व्यवस्था मे आम जनता के टेक्स से नगर पालिका का संचालन होता है। लेकिन प्रतिमा अनावरण मे अतिथियो का चयन केवल एक राजनैतिक दल के पदाधिकारीयो और नेताओ का किया गया। मंच पर इन नेताओ द्वारा भाषण भी दिये गये । अनावरण प्रतिमा पर नाम पट्टिका भी लगाई गई। आम जनता के पैसे से राजनैतिक दल द्वारा दुरुपयोग कर प्रशासक व सीएमओ की सांठगाठ से कार्यक्रम का राजनीतिकरण किया गया।
 
ज्ञापन में आगे यह भी बताया कि नगर पालिका के कार्यक्रम मे एक और तो समाज के महापुरूषो से प्रेरणा लेने का जनता से आव्हान किया जाता है और उसी मंच से सन्तो को कथित रूप से अपमानित किया जाता है। प्रशासन के इस दोहरे मापदंड पर नागरिक अधिकार मंच कठोर शब्दो मे निन्दा करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। नगर पालिका नागदा ने अधिकार के विपरीत इस कार्यक्रम मे नगर पालिका निधि द्वारा व्यय करने में भारी गोलमाल किया गया है। इस पूरे आयोजन में हुए समस्त व्यय की जाँच करने की मांग की गई साथ ही दोषी अधिकारियो के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget