नागदा जं-बारिश ने बढाई ठंड, मांगलिक आयोजनों में हुआ व्यवधान

MP NEWS24- आज  हल्की बारिश के बाद मौसम में अत्यधिक ठंडक घुल गई है। दोपहर बाद से प्रारंभ हुआ हल्की बुंदाबांदी का क्रम देर रात तक चलता रहा, जिसके चलते मांगलिक आयोजनों में काफी व्यवधान हुआ तथा विवाह समारोह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में काफी परेशानियों का सामना करना पडा। मौसम विभाग द्वारा दो दिन पूर्व ही इस बात के संकेत दिए थे कि मौसम में काफी बदलाव होगा। सोमवार को तो काफी धुप खीली हुई थी, मंगलवार को बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया था जो आज बारिश के रूप में बरसे।

मांगलिक आयोजनों में पडा व्यवधान
  बुधवार को हुई बारिश के चलते मांगलिक आयोजनों में काफी व्यवधान उत्पन्न हुआ। बारिश के चलते माहोल में अत्यधिक ठंड घुल गई थी तथा तापमान अत्यधिक कम हो गया। शुभ मुहुर्त के चलते शहर में कई मांगलिक आयोजन हुए लेकिन परिवारजनों को आयोजनों हेतु वाटरप्रुफ टेंट एवं हॉल की व्यवस्था करना पडी। साथ ही रिसेप्शन आदि के कार्यक्रम भी काफी प्रभावित हुऐ।
सडके हुई सुनी, गर्म कपडे भी बाहर निकले
एकाएक ठंड के बढ जाने के बाद सडकों पर जहॉं सन्नाटा पसर गया वहीं गर्म कपडे भी बाहर निकालना पडे। दो दिन पूर्व तक तापमान काफी अधिक था वहीं बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट हुई है। जिसके बाद ठंड का दौर प्रारंभ हो गया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget