MP EWS24- बुधवार से प्रारंभ हुआ बारिश का दौर गुरूवार को भी जारी रहा। रात्रि में भी तेज बारिश के साथ तापमान में काफी गिरावट महसुस की गई। मावठे की इस बारिश ने शहरवासियों को कंपकपा दिया है तथा सभी गर्म कपडों में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते लगातार तापमान में गिरावट हो रही है। आसमान में बादलों के डेरे के चलते थोडी सर्दी कम थी, लेकिन जैसे ही बादल छटे वैसे ही सर्दी और अधिक बढ गई है। हालांकि देर शाम तक बुंदाबांदी का दौर चल रहा था। बारिश एवं कडाके की सर्दी के चलते बाजार की रौनक भी लगभग गायब सी दीखी। ज्यादातर नागरिक बारिश एवं सर्दी को देखते हुए सडकों पर नहीं निकले। आवश्यक कार्यो के अलावा ज्यादातर लोग घरों में ही रहे तथा विभिन्न पकवानों का आनन्द लेते रहे। बेमौसम हुई इस बारिश से मांगलिक कार्यक्रमों पर भी खासा प्रभाव हुआ है तथा शादी-पार्टी के आयोजनों में काफी खलल पड गया है।दिन एवं रात के तापमान में भारी गिरावट
लगातार दो दिनों से हो रही मावठे की बारिश के चलते दिन एवं रात के तापमान में भारी गिरावट महसुस की गई है। दिन का तापमान जहॉं गुरूवार को 15-16 डिग्री पर पहुॅंच गया था वहीं रात के तापमान में और अधिक गिरावट महसुस हो सकती है। ऐसे में रात का तापमान 12-13 डिग्री पहुंचने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। हालांकि दिसम्बर माह में कडाके की सर्दी पडती भी है, लेकिन बारिश ने तापमान में काफी गिरावट ला दी है।
मांगलिक आयोजन हुए प्रभावित
बुधवार एवं गुरूवार को शुभ मुहुर्त के चलते शहर में कई मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होना थे। शहर में ज्यादातर मांगलिक परिसर ग्राउण्ड के रूप में उपलब्ध है। ऐसे में मावठे की बारिश होने से जहॉं ग्राउण्ड आदि में किचड का अम्बार हो गया जिसके चलते मेजबान एवं मेहमानों को काफी परेशानी हुई। मावठे की बारिश ने जहॉं मांगलिक आयोजनों की रंगत को कुछ फीका कर दिया, वहीं मेजबान द्वारा की गई तैयारियों पर भी पानी फेर दिया।
Post a Comment