नागदा जं-श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुती पर हुआ भण्डारे का आयोजन, हजारों की तादात में श्रृद्धालुओं ने लिया भाग

MP NEWS24- चंबल नदी के नायन डेम स्थित अयोध्याधाम आश्रम में आयोजित 9 कुण्डात्मक पंच दिवसीय विश्व कल्याणार्थ श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुती बुधवार को धार्मिक उल्लास के साथ हुई। 4 दिसम्बर से आरंभ हुए महायज्ञ के इस कार्यक्रम में 9 जोडों ने भाग लेकर प्रतिदिन हवन, पूजन के आयोजन में हिस्सा लिया। 8 दिसम्बर को महायज्ञ का समापन महाआरती एवं भण्डारे के साथ हुअ। महंत नारायणदास त्यागी के सानिध्य में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में पूर्णाहुती के दिन बडी संख्या में संत समाज एवं श्रृद्धालुओं की भीड उमडी।

परमपुज्यनीय साकेतवासी श्रीश्री 1008 मदनमोहनदासजी तपस्वी के कृपापात्र महामण्डलेश्वर महंत श्री नारायणदासजी महात्यागी की प्रेरणा से अयोध्याधाम आश्रम पर प्रतिवर्ष श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम में यज्ञ की पूर्णाहुती के अवसर पर संत समाज की बडी संख्या में उपस्थिति आकर्षण का केन्द्र होती है वहीं इस आयोजन में नागदा नगर एवं आसपास तथा दुरदराज के इलाकों से आने वाले हजारों श्रृद्धालुओं के लिए भी यह कार्यक्रम श्रृद्धा एवं भक्ति का केन्द्रबिन्दु बन जाता है। बुधवार को महायज्ञ की पूर्णाहुती दोपहर 1 बजे महाआरती एवं भण्डारे के साथ हुई। भण्डारा दोपहर 2 बजे से रात्रि तक चला, जिसमें कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुॅंचे श्रृद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। महाआरती के पश्चात संतों को दक्षिणा एवं कंबल भी भेंट किए गए।
पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, युवराजसिंह राणावत, गुलब्रेण्डसन उद्योग के प्रमुख राजीव पाठक, अनुभव भाले, अनिल शर्मा, चन्द्रभानसिंह नरूका, जौधसिंह राठौड, चेनसिंह रघुवंशी, महेन्द्रसिंह शेखावत सहित सैकडों श्रृद्धालुओं की उपस्थिति इस धार्मिक आयोजन में देखी गई।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget